भीमगोड़ा काली मंदिर दरकते पहाड़ सुरक्षात्मक दृष्टिकोण प्रभावी कदम उठाए जिला प्रशाशन – सुनील सेठी

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार जिला अधिकारी को पत्र लिख महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने लगातार बरसात से हो रही अतिवृष्टि भूस्खलन पर चिंता जताते हुए जिला अधिकारी हरिद्वार से दो मुख्य मांग रखी जिसका समय से निदान न होने पर हरिद्वार में विशेषकर हरकी पोड़ी से लेकर नई बस्ती भीमगोड़ा पर्वतमाला एवं उतरी हरिद्वार सहित संपूर्ण मुख्य बाजारों लालतारोह पुल से लेकर अपर रोड मनसा देवी के पास भारी तबाही की चिंता व्यक्त की। सुनील सेठी ने कहा कि जिस प्रकार से जगह जगह बरसाती नदियों पर बरसाती नदियों का रास्ता अवरोध है किन्हीं कारणों से उससे प्रकृति रौद्र रूप में है पानी निकलने की पूर्ण जगह न मिल पाने के कारण लोगों के घरों दुकानों में पानी घुस रहा है सभी बरसाती नदियों के रास्ते को समतल किया जाए साफ किया जाए अवरोध हटाए जाए । दूसरी तरफ लगातार मनसा देवी पर्वतमाला भीमगोड़ा पर एक बड़े पर्वत का हिस्सा गिरने को तैयार है एकल हरकी पोड़ी पैदल मार्ग, रेलवे मार्ग सहित मां काली मंदिर श्रद्धालुओं का नवरात्रि पर आवागमन बढ़ेगा जिस प्रकार पहाड़ की स्थिति नजर आ रही है प्रभु न करे लेकिन कोई बड़ी अनहोनी घटित होने की संभावना दिख रही है जिस पर तत्काल कार्यवाही की जरूरत है मांग करने वालो में मुख्य रूप से सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, भूदेव शर्मा, एस एन तिवारी, सोनू चौधरी, अभिनव चौरसिया,महेश चंद, धर्मपाल प्रजापति, रोहित शर्मा, सचिन अग्रवाल, दीपक कुमार, अरुण शर्मा, राजू जोशी, राहुल अरोड़ा,प्रीत कमल सारस्वत रहे।