संस्कृत प्रीमियम लीक टूर्नामेंट युवाओं को खेलो के प्रति कर रहा जागरूक – सुनील सेठी
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार पंतद्वीप भीमगोड़ा पर आयोजित संस्कृत प्रीमियम लीक का शुभारंभ करते महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष शिवम महंत एवं पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ वशिष्ठ ने कहा कि संस्कृत के छात्रों द्वारा हर वर्ष टूर्नामेंट का आयोजन कर युवाओं के शारीरिक फिटनेस के साथ खेलो के प्रति नई पीढ़ी को जागरूक करने का जो कार्य किया जा रहा है उसके लिए आयोजक कमेटी के रितेश गौड सहित समस्त कमेटी का कार्य प्रशंसनीय स्वागतयोग्य है जिसके लिए हम सभी आयोजक कमेटी को बधाई देते है जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने सम्मत टीमों को बधाई देते हुए इस अवसर पर कहा कि जहां एक तरफ नई पीढ़ी का रुझान मोबाइल ,ऑनलाइन गेमों की तरफ भाग रहा है उसके विपरीत आपके प्रयास सराहनीय है जो नई पीढ़ी को खेलो के महत्व बताने के साथ उनके शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने का कार्य करने वाले आयोजनों को बढ़ावा दे रहे है क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो मानसिक तनाव को कम करने के साथ साथ शरीर को स्वस्थ रखता है ऐसे खेलो को बढ़ावा देने वाले आयोजकों को हमें प्रोत्साहन देना चाहिए । शिवम महंत एवं सुनील सेठी ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सभी टीमों से अच्छा खेल खेलने की उम्मीद जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्राचार्य हर्ष तिवारी, ऋषभ वशिष्ठ, राहुल जोशी, अमित सोलंकी, अमित कुमार , एस एन तिवारी, हरीश अरोड़ा सहित समस्त टीम के खिलाड़ी आयोजक कमेटी उपस्थित रही।
 


