देव भूमि के विधर्थियों के उज्जवल भविष्य की ओर एक ओर कदम-गीताराम जायसवाल
सम्पादक प्रमोद कुमार
देहरादून ,रोशनी जन सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गीता राम जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि रोशनी जन सेवा संस्था लगातार 10 वर्षों से समाज के बीच में सामाजिक कार्य कर रही है और समाज को जागरूक करने का काम कर रही है वहीं गरीब बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में उनको मदद भी कर रही है और निशुल्क जानकारियां दे रही है AI / ML के बारे मे बता रही है जो की संस्था की टीम कई स्कूलों में जाकर बच्चों को 1 घंटे की क्लास दे रही है और उनको निशुल्क जानकारी दे रही है
 
**शीर्षक: देवभूमि के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की ओर एक और कदम – AI/ML कार्यशाला पहल को मिली नई सफलता**
देहरादून, 31अक्टूबर 2025 — आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) जैसी उन्नत तकनीकों को सरकारी विद्यालयों के छात्रों तक पहुँचाने की दिशा में *CELEBRINO* और *रोशनी जन सेवा संस्था द्वारा शुरू की गई पहल को आज एक और नई सफलता प्राप्त हुई।
आज गुरुवार को इस अभियान के अंतर्गत *पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं छठी बार विधायक श्री प्रीतम सिंह जी* से शिष्टाचार भेंट का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस बैठक में *श्री ऋषभ वर्मा*, संस्थापक CELEBRINO एवं पूर्व उपाध्यक्ष, रोशनी जन सेवा संस्थान, तथा *श्री वैभव शर्मा*, जिला महासचिव, यूथ कांग्रेस उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान श्री वैभव शर्मा ने विधायक श्री प्रीतम सिंह जी को इस कार्यशाला के उद्देश्य, उसकी आवश्यकता और इसके संभावित सामाजिक प्रभाव के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार यह कार्यशाला उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों के छात्रों को *तकनीकी शिक्षा* से जोड़ने का कार्य कर रही है, जिससे वे आधुनिक युग की मांगों के अनुरूप स्वयं को तैयार कर सकें।
उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से न केवल विद्यार्थियों को तकनीकी जागरूकता मिलेगी, बल्कि वे अपने *दैनिक जीवन में तकनीक के उपयोग* को समझते हुए अपने *भविष्य को बेहतर* बना सकेंगे।
विधायक श्री प्रीतम सिंह जी, जो पिछले तीन दशकों से *जौनसार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास* के लिए निरंतर कार्यरत हैं, ने इस पहल की *खूब सराहना* की। उन्होंने इस कार्यक्रम को *भविष्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण* बताते हुए CELEBRINO* और *रोशनी जन सेवा संस्था* की टीम को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहलें न केवल शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ करती हैं, बल्कि ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और नवाचार की भावना को भी प्रोत्साहित करती हैं। श्री प्रीतम सिंह जी ने यह भी कहा कि वे अन्य जनप्रतिनिधियों के क्षेत्रों में भी इस कार्यक्रम को संचालित कराने के लिए पहल करेंगे ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके।
बैठक का समापन एक *सकारात्मक और प्रेरणादायक माहौल* में हुआ, जहाँ विधायक जी ने CELEBRINO* और *रोशनी जन सेवा संस्था टीम को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और इस तकनीकी क्रांति को समाज के अंतिम छोर तक पहुँचाने के संकल्प की सराहना की।


