7 December 2025

मुख्यमंत्री के निर्देशन में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य।

विज्ञापन
संपादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 05 दिसंबर 2025 मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर एवं क्लीन जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद में वृहद सफाई अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान को ओर सफल बनाने के लिए इसमें धार्मिक संस्थाओं एवं अखाड़ों का भी सहयोग प्राप्त मिल रहा है।
         अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती ने अवगत कराया है कि धर्मनगरी को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए कल दिनांक 06 दिसंबर 2025 को प्रातः08 बजे से जिला प्रशासन हरिद्वार के द्वारा सभी अखाड़ों, मठों,मंदिरों एवं धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता अभियान ने गंगा घाटों,मार्गो एवं सार्वजनिक स्थानों एवं धार्मिक स्थलों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
    उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए विभिन्न अखाड़ों,मंदिरों एवं संस्थाओं के द्वारा सफाई अभियान में प्रतिभाग किया जायेगा, जिसके लिए प्रत्येक अखाड़े,मंदिर एवं संस्थाओं के लिए कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है,जिनके सहयोग से सभी क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जायेगा।
         उन्होंने अवगत कराया है कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक अखाड़ों,मठों मंदिरों एवं संस्थाओं के लिए कार्मिकों की तैनाती की गई है जिनके साथ उनके द्वारा सीसीआर सभागार में बैठक आयोजित की गई तथा को स्वच्छता अभियान में तैनात किए गए सभी कार्मिको को निर्देश दिए गए है कि सभी कार्मिक अपने अपने क्षेत्रों में समुचित साफ सफाई की व्यवस्था के लिए सभी का उचित सहयोग करे।
विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.