बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का संविधान ही देश के सभी धर्म और नागरिकों को आजादी से जीने का अधिकार देता है-तीर्थपाल रवि
संपादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार,जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का 70 वा परिनिर्वाण दिवस मौo कड़छ अंबेडकर चौक ज्वालापुर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा के साथ पुष्पांजलि अर्पित की गई, जिला अध्यक्ष तीर्थपाल रवि ने कहा बाबा साहब आज के दिन लाखों लोगों को रोता ऑर बिलखता छोड़कर हम लोगों को अनाथ बनकर चले गए, लेकिन आज बाबा साहब के लाखों की संख्या में उनके चाहने वाले अनुयाई उनके विचार संघर्ष अंधविश्वास समाज में फैली हुई कुरीतियां को दूर करने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं बाबा साहब के लिए हम लोगों की सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके कारवां को आगे बढ़ाएं और उनकी दी गई शिक्षा अपने और समाज के बीच पहुंचाने का काम करें
उन्होने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का संविधान ही देश के सभी धर्म और नागरिकों को आजादी से जीने का अधिकार देता है उन्होंने लोगों से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने का आवाहन किया।
 
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पुनीत कुमार पार्षद सुनील कुमार पार्षद प्रकाश चंद सतीश कुमार यशपाल सिंह पूरन सिंह देव आनंद अजय मुखिया शिवपाल रवि रमेश चंद्र कटारिया नरेंद्र कुमार विजय सिंह शामिल थे l


