मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डा० मनीष दत्त के निर्देशानुसार, जिला तम्बाकू नियत्रंण प्रकोष्ठ टीम के द्वारा आज कालेज जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों एंव गम्भीर बीमारियों जैसे कैंसर, ओरल कैंसर, आदि रोगों के विषय मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
प्रमोद कुमार,हरिद्वार 12/10/2023 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डा० मनीष दत्त के निर्देशानुसार, जिला तम्बाकू नियत्रंण प्रकोष्ठ टीम के द्वारा आज कालेज जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्मय डिग्री कालेज शिवालिक नगर हरिद्वार में जिला सलाहकार सुनील राणा ने तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों एंव गम्भीर बीमारियों जैसे कैंसर, ओरल कैंसर, हार्ट अटैक, एंव गैर संचारी रोगों के विषय मे विस्तार पूर्वक बताया साथ ही कोटपा अधिनियम 2003 की धारा 4 एंव धारा 5 व धारा 6 के बारे में जानकारी दी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अशोक कुमार तोमर के द्वारा तम्बाकू एंव अन्य नशीले पदार्थों के हानिकारक दुष्प्रभावों की जानकारी दी एंव साथ ही साथ नशा मुक्त भारत अभियान से छात्र / छात्राओं को अवगत भी कराया । जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ टीम मे सोशल वर्कर विनोद कुमारी, एन०एम०एच०पी० सोशल वर्कर तृषा अत्री एम०एण्ड ई० ऑफिसर रोहित यादव भी उपस्थित रहे।
 


