नवरात्री के पावन पर्वपर छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट उतराखण्ड इकाई की संरक्षक बनी आदरणीय डिप्टी कैमाडनट सुश्री अरूणा भारती जी।

विज्ञापन

हरिद्वार,नवरात्री के पावन पर्वपर छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट उतराखण्ड इकाई की संरक्षक बनी आदरणीय डिप्टी कैमाडनट सुश्री अरूणा भारती जी।
इस अवसर पर सुश्री अरूणा भारती जी ने सभी महिलाओ को आगे बढने के प्रेरित किया जो कि मैडम खुद मे ऐक महिलाओ के लिए प्रेरणास्रोत है । ओर संस्था का मार्गदर्शन भी किया ।काफि सुझाव भी दिए गए ओर आगे भी मार्गदर्शन के लिए आश्वासन दिया ।
नवरात्री के पावन पर्व पर ओर शुभ अवसर पर हमारे साथ काम करने वाली 15 महिलाओ को सम्मानित भी किया गया।
जिसमे जूट कार्य के लिए पिंकी जी , निधी जी,बिना जी पूनम जी ,
घुप बत्ती के लिए ,राखी जी,
गौ उत्पाद के लिए, सुनिता जी,नितू जी
प्रदर्शनी मे जो कार्य संभालती है मनजीत कौर जी व निरू कौशिक जी,वन्दना जी
कुल 15 बहनो को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मैडम के साथ सोनिया जी भी उपस्थित रही ,सभासद सुमन जी,सभासद अरूणा जी ,मधु शर्मा जी ,ऋचा शर्मा जी ममता जी ओर भी काफि बहने उपस्थित रही।

 

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.