इस धरती पर गुरु ही भक्तों के तारण हार महंत नारायण दास पटवारी महाराज

विज्ञापन

मनोज ठाकुर,हरिद्वार 21 नवंबर 2023 को श्री राधा राम मोनी आश्रम भूपतवाला हरिद्वार में ब्रह्मलीन कोतवाल श्री प्रेमानंद जी महाराज की सोढसी 17वीं के अवसर पर आयोजित संत समागम में बोलते हुए श्री महंत नारायण दास पटवारी महाराज ने कहा इस धरती पर गुरु ही भक्तों के तारण हार हैं इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण जी महाराज ने कहा गुरुदेव परम पूज्य स्वामी प्रेमानंद जी महाराज आदर्श और त्याग की एक अखंड मूर्ति थे मेरे प्रेरणा स्रोत थे परम पूज्य गुरुदेव स्वामी प्रेमानंद जी महाराज अपने स्वभाव मिलनसार मधुर वाणी के लिए सदैव हम लोगों के बीच अपनी यादों के रूप में अपने आदर्शों के रूप में जीवित रहेंगे इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत हरिदास जी महाराज ने कहा संत का जीवन दूसरों को कल्याण का मार्ग दिखाने तथा समाज सेवा के लिए समर्पित होता है संत जो भी कार्य करते हैं उसमें जगत कल्याण की भावना निहित होती है महंत प्रहलाद दास जी महाराज ने कहा स्वामी प्रेमानंद जी महाराज मधुर भाषी मिलनसार संत थे संत कभी मरते नहीं वे सदैव अपने विचारों के रूप में हम लोगों के बीच बने रहते हैं इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधादानंद गिरि जी महाराज बाबा हट योगी महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज महंत महंत ऋषिशवरानंद महाराज महंत दलजीत सिंह महाराज मस्त गिरी महाराज श्री रामचरण दास महाराज महंत केशवानंद महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत कैलसानंद महाराज महंत खजाना दास महाराज स्वामी दयानंद महाराज महंत दयानंद महाराज रतन चेतन महाराज प्रहलाद दास महाराज श्री नारायण दास पटवारी महंत प्रेमदास महाराज महंत हरभजन दास महाराज महंत अवध गिरी महाराज साध्वी राधा गिरी महाराज श्री शुक्र गिरी महाराज श्री श्याम गिरी महाराज श्री सरवन दास महाराज स्वामी संध्या गिरी महाराज महंत रामविलास महाराज महंत विनोद शर्मा महंत कृष्ण स्वरूप महाराज महंत रामानंदी महंत स्वामी कृष्ण स्वरूप किशन दास बापू हिमांशु रितिक चौहान महंत शांति प्रकाश जी महाराज महंत देवानंद महाराज महंत गंगा दास महाराज श्री पंजाबी बाबा महंत सचिव श्री गोविंद दास महाराज रामदास महाराज परवीन कश्यप मनोजा नंद सहित भारी संख्या में संत महंत तथा भक्तगण उपस्थित रहे।

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.