गुरु के ज्ञान के बिना मनुष्य जीवन अंधकार मय होता है महंत स्वामी श्यामसुंदर दास जी महाराज

हरिद्वार कांगड़ी श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमा ध्यक्ष श्री महंत परम विभूषित परम पूज्य परम वंदनीय 1008 श्री श्यामसुंदर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा ज्ञान और शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अंधकार मय होता है इस संसार में गुरु ही एक ऐसा माध्यम है जो अपने भक्तों को शिक्षा और ज्ञान का भली भांति बोध कराने के बाद उसे संस्कारवान शिक्षावान बनाने के साथ-साथ उसकी बुद्धि को विकास की ओर अग्रसर करते ताकि वह समाज में अच्छे कार्य कर सके उच्च प्रतिष्ठा प्राप्त कर सके साथ ही अपनी यथाशक्ति क्षमता के अनुसार विकास और बुलंदियों की ओर बढ़ सके इसके साथ-साथ गुरु ही ऐसा माध्यम है जो भक्तों को ईश्वर ज्ञान की ओर ले जाते हुए उनके जीवन को धन्य और कृतार्थ कर देते हैं जहां भी अच्छी संगत सत्संग कीर्तन भजन हो रहा हो कुछ समय वहां रुक कर मनुष्य को उसे सुनना चाहिए अच्छे संस्कार ग्रहण करने चाहिए परम पूज्य गुरुदेव श्री अलवर वाले बाबा जी महाराज ज्ञान और त्याग की एक अखंड मूर्ति थे उन्होंने भक्तों के कष्ट हारने के साथ-साथ सनातन धर्म की परंपरा को विश्व भर में पहुंचने का कार्य किया आज भी गुरुदेव अपने दिए गए संस्कारों के रूप में दी गई शिक्षा के रूप में हम लोगों के बीच सूक्ष्म रूप में विद्यमान है।