11 August 2025

राम नाम की महिमा बड़ी ही अपरम्पार है श्री महंत रघुबीर दास जी महाराज

विज्ञापन

प्रमोद कुमार हरिद्वार

हरिद्वार रेलवे रोड स्थित श्री सुदर्शन आश्रम अखाड़े में आश्रम के परमाध्यक्ष 1008 श्री महंत रघुबीर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा राम नाम की महिमा इस संसार में बड़ी ही अपरम्पार है जो सच्चे मन से राम का नाम भजाता है वह राम नाम की नैया में सवार होकर भवसागर पार हो जाता है राम का नाम किसी भी रूप में लिया जाए वह अति कल्याणकारी है राम नाम की आभा इस जगत को नव चेतना रूपी आभा प्रदान करती है राम का नाम माता शबरी ने भजा उनसे भगवान राम उनकी कुटिया में साक्षात मिलने आये ऋषि श्राप के कारण पत्थर बनी माता अहिल्या ने भगवान राम को पुकारा उनकी एक ठोकर से नारी में परिवर्तित हुई भगवान वीर बजरंगबली हनुमान ने भजा उन्हें राम नाम की भक्ति प्राप्त हुई राम नाम की महिमा को भरत ने समझा उनकी कीर्ति सदा सदा के लिए अमर हुई महर्षि वाल्मीकि ने राम का नाम भजा त्रिकालदर्शी कहलाये राम नाम का रसपान जिसने भी किया उसे भगवान राम माता जानकी की शरण प्राप्त हुई

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.