अनुसूचित समाज के सामाजिक संगठनों का महासंघ जिला हरिद्वार ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा:- तीर्थ पाल रवि

हरिद्वार 03 जुलाई 2023,बेलडा रुड़की प्रकरण को लेकर अनुसूचित समाज के सामाजिक संगठनों का महासंघ जिला हरिद्वार ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी धीरज गब्र्याल को ज्ञापन सौंपा ।
ग्राम बेलडा रुड़की में पंकज पुत्र सुरेश की हत्या के प्रकरण को लेकर लगातार ग्राम बेलडा में अनेक पार्टियों के बड़े-बड़े नेताओं ने मृतक पंकज के घर जाकर उनको सहानुभूति देने का काम किया उन्होंने कहा कि हम आपके साथ जब तक है तब तक आपको न्याय ना मिल जाए लेकिन प्रकरण को लगभग 24 दिन बीत चुके हैं अभी तक भी पंकज के हत्यारे खुले घूम रहे हैं मृतक परिवार को कोई न्याय नहीं मिला इसीलिए हर जगह जगह गांव गांव में नुक्कड़ सभाएं कर सभी संगठनों के पदाधिकारियों को बुलाकर मीटिंग की गई थी मीटिंग में यह निर्णय हुआ था कि समाज के सभी संगठनों को एक मंच पर आकर काम करना पड़ेगा तभी जाकर मृतक पंकज के परिवार को न्याय मिलेगा।
 
उसी मीटिंग में यह भी तय हुआ था कि अब इन सारे संगठनों का एक संगठन बनेगा जिसका नाम महासंघ होगा मृतक पंकज के परिवार वालों को न्याय मिले इसलिए अनुसूचित समाज के सामाजिक संगठनों का महासंघ जिला हरिद्वार 12 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार को ज्ञापन सौंपा ओर उन्होंने कहा कि अगर हमारी 12 सूत्री मांगों को जल्द पूरी नहीं किया गया तो हमारा महासंघ एक बड़े आंदोलन के लिए बाधित होगा जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
ज्ञापन सौंपने में अनुसूचित समाज के सामाजिक संगठनों का महासंघ जिला हरिद्वार के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अनुसूचित समाज लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए जिनमें मुख्य रूप से तीर्थ पाल रवि वरिष्ठ समाजसेवी,सीपी सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता, भानपाल रवि,मोदी मल तेगवाल,रमेश चंद, ब्रह्मपाल,प्रियव्रत (पूर्व ब्लॉक प्रतिनिधि),सेवाराम भारती, विजयपाल सिंह,बृजेश कुमार, विनोद कुमार,आशीष कुमार, राजेंद्र कुमार आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।