नगर निकाय पार्षद चुनाव मे कांग्रेस की वार्ड 35 से अंजु ने नामांकन किया।

प्रमोद कुमार सम्पादक
हरिद्वार नगर निकाय चुनाव मे सभी प्रत्याशी अंतिम दिन नामांकन करने मे जुटे रहे। इसी क्रम मे कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी अंजु पत्नी पुनीत कुमार व कमलेश पत्नी स्व.जगधीर सिंह पूर्व सभासद ने वार्ड 35 से नामांकन दाखिल किया।कांग्रेस से पार्षद पद की प्रत्याशी अंजु ने कहा कि वह पार्टी हाईकमान की बेहद आभारी है जिन्होने उन्हे चुनाव लडने का अवसर दिया अगर जनता ने उनका साथ दिया तो वार्ड 35 की तस्वीर बदलने का काम किया जाएगा उन्होने कहा कि क्षेत्र की महिलाओ और युवाओ को रोजगार से जोड़ा जाएगा ताकि वह अपने क्षेत्र मे रहकर रोजगार कर सके उन्होने कहा कि महिलाओ के उत्थान के लिए प्रयास किए जाएंगे।
 
नामांकन मे मुख्य रूप से विशाल उर्फ आशु,पुनीत कुमार, अर्जुन, राधेश्याम, दिनेश कुमार, भारत सुरेश कुमार प्रदीप, चौ बलजीत सिंह ,मोहित, मुनेश,मुकेश,बलधीर सिंह,रणधीर सिंह, पंकज, भीमसेन,प्रवीण आदि उपस्थित हुए।