29 August 2025

ब्रह्मपुरी हरिद्वार  वार्ड नंबर 9 से आजाद उम्मीदवार श्रीमती निशा चौहान क्षेत्र में बहायेगी विकास की गंगा

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार 

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द) 6 जनवरी 2025 ब्रह्मपुरी वार्ड नंबर 9 से आजाद उम्मीदवार के रूप जनता के बीच अलमारी चुनाव चिन्ह लेकर विकास की गंगा बहाने की उम्मीद लेकर चुनाव मैदान में उतरी है आज उनके कार्यालय का उद्घाटन हुआ इस अवसर पर भारी जन सैलाब उनके समर्थन में देखने के लिए मिला उनके समर्थन में लोग नारेबाजी करते हुए कह रहे थे गली गली में शोर है श्रीमती निशा चौहान का जोर है जीतेगी भाई जीतेगी श्रीमती निशा चौहान जीतेगी इस अवसर पर कार्यालय उद्घाटन के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्रीमती निशा चौहान ने कहा मैं आपकी सेवा करने की उम्मीद लेकर आपके बीच आई हूं और मुझे पूर्ण उम्मीद है कि आपका प्यार और वोट दोनों मुझे मिलेंगे मैं आपकी सेवक बनाकर आपकी सेवा करूंगी बिजली पानी शिविर जैसी अनेकों समस्याओं का समय रहते निस्तारण करूंगी मेरी प्रमुखता क्षेत्र की जनता के लिए रेलवे लाइन के ऊपर पूर्व की तरह पुल बनवाने का रहेगा मै आपके सभी दुख दर्द में आपके साथ खड़ी रहूंगी मैं आपको वचन देता हूं कि आपकी बहन आपकी बेटी बनकर आपकी सेवा में तत्पर खड़ी रहूंगी क्षेत्र का विकास करूंगी हर आदमी हर माता बहन हर बड़े बच्चे का सहयोग करूंगी आपका साथ ही मुझे कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचायेगा सभी माता बहन भाई मिलकर मेरा सपोर्ट करें और मतदान वाले दिन मेरे लिये वोट करें इस अवसर पर श्री अरविंद चौहान विजय कुमार सिम्मी परवीन कश्यप रूबी कश्यप मनोजानंद सहित भारी संख्या में जन समुदाय उपस्थित था जिन्होंने एक स्वर में नारेबाजी करते हुए कहा गली-गली में शोर है इस बार नगर निगम के चुनाव में ब्रह्मपुरी वार्ड नंबर 9 से श्रीमती निशा चौहान का जोर है जीतेगी भाई जीतेगी श्रीमती निशा चौहान जीते।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.