जुल्फिकार प्रधान को विधानसभा ज्वालापुर से जिला योजना का सदस्य मनोनीत किया गया

हरिद्वार,भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री जुल्फिकार प्रधान, विधानसभा ज्वालापूर से जिला योजना का सदस्य मनोनीत किया गया है, जिला हरिद्वार से पहली बार किसी अल्पसंख्यक समाज के चेहरे को मनोनीत किया गया है, जुल्फिकार पसमांदा मुसलिम समुदाय से आते हैं, उनको मनोनीत किया जाना भारतीय जनता पार्टी की सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति को सार्थक करता है। नवनियुक्त जुल्फिकार प्रधान ने जिला योजना सदस्य मनोनीत होने पर भाजपा के उच्च पदाधिकारियों का आभार जताया उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है में उस पर खरा उतर कर पार्टी की मजबूती एवं भाजपा की विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य करुंगा।ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ऐजाज हसन ने कहा की ज़ुल्फ़िकार प्रधान को सदस्य की ज़िम्मेदारी मिलने पर वह अवश्य ही पार्टी हित में अपना योगदान देंगे ।