राम नाम की युक्ति से ही मुक्ति संभव है श्री श्री आनंदमयी साधना मां

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद )कनखल दक्ष रोड स्थित श्री श्री आनंदमयी कविता माँ श्री माधव आश्रम में भक्त जनों के बीच अमृत रूपी ज्ञान की वर्षा करते हुए श्री श्री आनंदमयी साधना मां ने कहा राम नाम की युक्ति ही मानव जीवन को सार्थक करने का माध्यम है राम नाम ही मुक्ति का मार्ग अगर अंत समय में भी यह पावन राम का नाम जीभा पर आ जाये तो यह मानव जीवन सफल हो जाता है अंत समय में राक्षसी पूतना की जीभा पर श्री कृष्णा का नाम आया रात्रि में भी स्वर्ग के दरवाजे खुल गये ले जाने के लियें स्वर्ग से विमान आया राक्षसी ताड़का ने ताउम्र लोगों को मार मार कर खाया भगवान राम से युद्ध किया मुक्ति मार्ग पर खड़े हुए उसे राम के नाम का बोध हुआ राम नाम जीभा पर आया स्वर्ग की प्राप्ति हुई और स्वर्ग से विमान लेने आया भाग्यशाली होते हैं वे लोग जिन्हें भगवान श्री हरि भगवान श्री राम भगवान श्री कृष्णा संकट मोचन वीर बजरंगबली हनुमान मां शक्ति की आराधना का सौभाग्य प्राप्त होता है यही जीवन सुधा रस है और यही मुक्ति मार्ग है