श्री शिर्डी साईं मंदिर निकट ऊंचा पुल ज्वालापुर हरिद्वार के प्रांगण में दिनांक 29 अप्रैल 2025 को कमलेश मैमोरियल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल कनखल वी केयर डायग्नोस्टिक व टाटा 1एमजी लैब द्वारा किया जाएगा
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार श्री शिर्डी साईं मंदिर निकट ऊंचा पुल ज्वालापुर हरिद्वार के प्रांगण में दिनांक 29 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को सुबह 10बजे से शाम 4 बजे तक निःशुल्क मेडिकल हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन कमलेश मैमोरियल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल कनखल हरिद्वार वी केयर डायग्नोस्टिक व Tata 1mg लैब द्वारा किया जा रहा है जिसमे की आपको आंखों की जाँच, व मोतियाबिंद के ऑपरेशन निःशुल्क की जानी की सुविधा उपलब्ध है,पैथोलॉजी टेस्ट, पर 50% तक छूट दी जाएगी कुछ टेस्ट निःशुल्क रहेंगे, व कुछ जरूरी फर्स्ट-एड, मेडिसन निःशुल्क दी जाएंगी,फिजियोथैरेपि, फिजिशियन, न्यूरो सर्जन, साइकेट्रिक सहलाकार,एवं लेडी डॉक्टर तथा एक्यूप्रेशर आदि की सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।
 
कृपया रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करे – 9917061990