साथियों के साथ मिलकर इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए कई जगह पर पानी की व्यवस्था की गई,

विज्ञापन
जल ही जीवन है 🫧🫧🌧️🦜🦤
🌧️आओ मिलकर एक कदम बढ़ाए🦜🤝
 
हरिद्वार इस भीषण गर्मी में आसमान से आग बरस रही है गर्मी में मानव हो या फिर पशु पक्षी सभी को ठंडे जल की तलाश रहती है लोगों के लिए तो जल जगह-जगह प्याऊ, नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था मिल जाती है लेकिन पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है ऐसे में हम लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि हम पक्षियों के लिए दाना पानी की उचित व्यवस्था कर अपनी
जिम्मेदारी का निर्माण करें ताकि खुले आसमान और
धूम में विचरण करने वाले पक्षियों को राहत मिल सके🌧️🦜
मेरा आप सभी से विनम्र प्रार्थना कि वह भी अपने क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था अवश्य करें,लोकेश कुमार (समाजसेवी) राष्ट्रीय महामंत्री,राष्ट्रीय भागवत परिवार
विज्ञापन