30 August 2025

कल एक बहुत भव्य प्रोग्राम में भागीदारी की । कभी सोचा नहीं था कि पंचपुरी की महानतम हस्तियों के साथ स्टेज सांझा करूंगी

विज्ञापन

 

हरिद्वार ( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) महिला सशक्तिकरण की संस्था अस्मिता फाऊंडेशन की ओर से एक अभिभाषण के आयोजन का । मेदांता अस्पताल , नोएडा से सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.पूजा मित्तल हमारे बीच पधारी ।

 

उन्होंने डिवाइन नर्सिंग कालेज के छात्र छात्राओं के बीच सर्वाइकल कैंसर व ब्रेस्ट कैंसर के कारण व निवारण पर चर्चा की ।

सत्र बेहद जानकारी से परिपूर्ण रहा । हमारे बीच मुख्य अतिथि के रुप में सिविल जज श्रीमती सिमरन कौर जी उपस्थित थीं , जिन्होंने युवा छात्रों को समाज में व्याप्त अनेक कुपित घटनाओं से बचने की सलाह और अपने अधिकारों के प्रयोग के लिए विधिक सम्बन्धी जानकारी दी ।

एक.एस .पी अरुणा भारती जी ने भी चोरी डकैती व अपराध के बदलते स्वरूप की चर्चा की । वातावरण व समय ऐसा बन गया कि चाय नाश्ते के दौरान बिल्कुल पारिवारिक माहौल बन गया । अरूणा जी ने अपने कैरियर मेंकिंग के समय के निजी अनुभव भी सांझा किए ।

सच कहती हूं , ऐसा लगा काश मैं 20- 22 वर्षीय छात्र होती तो फिर से उनकी तरह ही जिन्दगी शुरू करती । चलिए ,, ईश्वर का धन्यवाद । उसने मुझे जिस लायक समझा , वो ही काम मुझे सौंपे । मैंने बखूबी निभाते भी ।

उन्हीं कार्यों का नतीजा है कि मैं आज इतने उच्च पदाधिकारियों के मध्य बैठ पाई , उन्हें सुन पाई । अब तक अपने बड़े ओहदेदार भाईयों के बल पर मैं जिलाधिकारी या अन्य बड़े लोगों में बैठ पाती थी , आज अपने कृतित्व के कारण ऐसा हुआ तो हाथ ऊपर की ओर धन्यवाद के लिए उठ गये ।

सोई हुई शक्तियों के जागने का जब समय आता है , तभी हमसे बड़े बड़े काम हो पाते हैं । ईश्वर के विधि विधान को समझना हमारे व आपके बस की बात नहीं । इसलिए नतमस्तक होने के सिवा कोई चारा नहीं ।

कार्यक्रम में अस्मिता फाऊंडेशन से सचिव मानसी मिश्रा , विमलेश गौड़ , मोनिका राय , प्रीति शिवराज , ममता , आरती मेहता , अराधना , मनीषा सिंह , मनोज सिंह व अपराजिता उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम सफल रहा । भविष्य में भी सामाजिक सरोकार के कार्य हम सभी करते रहेंगे ।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.