30 August 2025

मजदूर नेताओं पर लगे फर्जी मुकदमे वापस नही हुए तो एंकर पैनासोनिक प्रबंधन की सिडकुल में निकलेगी शव यात्रा

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार दिनांक 22 मई को संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा हरिद्वार की एक की बैठक सिडकुल में सम्पन्न हुई। जिसमें संयुक्त मोर्चे से जुड़े यूनियनों के मजदूर नेताओं पर एंकर पैनासोनिक प्रबंधन और सिडकुल थाना पुलिस द्वारा लगाये गये है। फर्जी मुकदमे यदि वापस नहीं लिए गये तो एंकर पैनासोनिक प्रबंधन की सिडकुल में शव यात्रा निकाली जायेगी व पूरे सिडकुल में फर्जी मुकदमे के खिलाफ पर्चे व पोस्टर निकाले जायेंगे ।इसके उपरांत मजदूर किसान महापंचायत की जायेगी। इंकलाबी मजदूर केंद्र हरिद्वार प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि सिडकुल एशोसियेशन के दबाव में एंकर पैनासोनिक प्रबंधन और सिडकुल थाना पुलिस की ओर से मजदूर वर्ग की आवाज को दबाने का षडयंत्र रचा गया। जिसे सिडकुल के मजदूर स्वीकार नही करेंगे ।

 

संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा के संयोजक एवं फूड्स श्रमिक यूनियन के महामंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि संयुक्त मोर्चा ने 4 मई को एंकर पैनासोनिक के प्रबंधन वर्ग और पुलिस प्रशासन का पुतला दहन करते हुए मजदूर नेताओं पर लगाए गए फर्जी मुकदमों की वापसी हेतु को 15 दिन का समय दिया गया था। 15 दिन के बाद 20 मई को जिला कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में फर्जी मुकदमे वापस लेने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया एवं जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया । एंकर पैनासोनिक मे महिला मजदूरों का भयानक शोषण होता था इसके खिलाफ हजारों महिला कामगारों ने 29 अप्रैल को सुबह 7: 30 बजे हड़ताल कर दी। जिसमें आधे एक घंटे बाद आंदोलन का समर्थन करने इंकलाबी मजदूर केन्द्र के दो कार्यकर्ता पहुंचे। दोपहर बाद मोर्चे के अन्य पदाधिकारी पहुंचे। लेकिन सिडकुल के पूंजीपतियों के इसारे पर मजदूरों के लिए संघर्ष करने वाले इंकलाबी मजदूर केंद्र के पंकज कुमार,जय प्रकाश, संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा के संयोजक व‌ फूड्स श्रमिक यूनियन आईटीसी के महामंत्री गोविंद सिंह,व अध्यक्ष ब्रिजेश कुमार,कर्मचारी संघ सत्यम आटो के महिपाल सिंह, किर्बी श्रमिक कमेटी के संदीप कुमार अभिषेक पाल सूरज अवस्थी सुनिल कुमार, अरुण कुमार क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के संयोजक नासिर अहमद समेत 100 अज्ञात लोगों पर भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओं में दो – दो मुकदमा दर्ज हो जाता है।

संयुक्त मोर्चे की बैठक में इस कृत्य की घोर निंदा की। मजदूर नेता पंकज कुमार को पैनासोनिक के प्रबंधन सौरभ गुप्ता और मनीष गुप्ता द्वारा कहा गया कि “आंदोलन से हट जाओ वर्ना हम आप को देख लेंगे” इसकी रिपोर्ट सिडकुल थाना में की गई परन्तु इस रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके उल्ट एंकर पैनासोनिक के प्रबंधकों द्वारा फर्जी रिपोर्ट को थाने वाले एक घंटे के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर देते है।

बैठक में इंकलाबी मजदूर केंद्र के पंकज कुमार,जय प्रकाश संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा से जुड़ी यूनियन , भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के कोषाध्यक्ष नीशु कुमार, फूड्स श्रमिक यूनियन आईटीसी के महामंत्री गोविंद सिंह, अध्यक्ष ब्रिजेश कुमार, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, एवरेडी मजदूर यूनियन के महामंत्री अनिल कुमार, कर्मचारी संघ सत्यम आटो के महिपाल सिंह, किर्बी श्रमिक कमेटी के संदीप कुमार, अभिषेक पाल, अरुण, राहुल, अंकुश, पंकज पटेल, राजेन्द्र धीमान,प्रदीप सालार आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.