चलो चले गुरु धाम मेरे गुरुदेव बुलाते हैं महंत आचार्य प्रमोद महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द) भूपतवाला स्वामी भगवतानन्द गिरि सत्संग आश्रम में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान महापुराण का आयोजन 29 मई से 5 जून 2025 तक आश्रम में किया जायेगा परम पूज्य सतगुरु देव भगवान की पावन कृपा अनुसार संत महापुरुषों के श्री मुख से निकलने वाले ज्ञान का श्रवण भक्तजन कर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ करेंगे महंत आचार्य प्रमोद जी महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर सतगुरु देव द्वारा प्रदत किये जाने वाला ज्ञान सारस्वत तथा कल्याणकारी है सतगुरु देव धर्म कर्म पूजा पाठ यज्ञ अनुष्ठान के माध्यम से हमें कल्याण का मार्ग दिखाकर हमारा लोक एवम परलोक दोनों सुधार देते हैं संत महापुरुष इस पृथ्वी लोक पर एक चलते फिरते तीर्थ है और उनके श्रीमुख से निकलने वाला ज्ञान मां गंगा की पावन धारा के समान शीतलता तथा पुण्य प्रदान करने वाला है परम कल्याणकारी है तथा भागवत कथा जीवन कल्याण सुधा रस है पावन धरा मां गंगा की पावन नगरी हरिद्वार में पावन कथा का रसपान और साथ में संत महापुरुषों के पावन दर्शन के साथ-साथ उनके पावन ज्ञान की गंगा में गोते लगाने का पावन अवसर आपके जन्मो जन्म के पुण्यों के उदय होने से आपको प्राप्त हो रहा है इसलिये इस पावन अवसर का लाभ उठाये चलो चले गुरु धाम मेरे गुरुदेव बुलाते हैं।