29 August 2025

देवी अहिल्याबाई होल्कर ने समाज को एक नई दिशा देने का काम किया-आशुतोष शर्मा

विज्ञापन

हरिद्वार 31/5/25  देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वी जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार के द्वारा मालवीय द्वीप, हर की पौड़ी मां गंगा के पावन तट पर विशाल आरती का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर ने समाज को एक नई दिशा देने का काम किया ।

 

नारी नेतृत्व को एक नई दिशा व नई ऊंचाई तक पहुंचाने का काम किया है।

आज समाज की प्रत्येक नारी को देवी अहिल्याबाई के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए एवं उनके जीवन चरित्र एवं कृतित्व को अपने जीवन में समाहित करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।

देवी अहिल्याबाई होल्कर ने देश के लगभग सभी धार्मिक स्थान पर सनातन संस्कृति को पुनर्जीवित करने का काम किया उनमें चाहे मंदिरों अथवा धर्मशाला या फिर हरिद्वार में विशेष रूप से कुशावर्त घाट का निर्माण कराना हो।

सच्चे अर्थों में देवी अहिल्याबाई का जीवन चरित्र भारतीय धर्म संस्कृति में प्रकाशित आत्मा का प्रतीक है।

ऐसी अलौकिक दिव्य और नई आदर्श के शिखर पर आसन्न जीवन चरित्र की निर्मात्री देवी अहिल्याबाई ही हो सकती हैं।

दूसरा कोई नहीं भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व समाज उनके जीवन के राजनीतिक ,सामाजिक ,धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आदर्श से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकता है।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर आदर्श नारी शक्ति की प्रतीक है सर्वसमावेशी राज्य संचालन का भी उन्होंने आदर्श प्रस्तुत किया है उनके व्यक्तित्व की विशालता है कि उनकी दृष्टि सदा अखिल भारतीय रही देश की एकता और एकात्मता का दर्शन उन्होंने कराया।

इस अवसर पर हरिद्वार महापौर किरण जैसल, दायित्वधारी राज्य मंत्री डॉ जयपाल सिंह चौहान , ओमप्रकाश जमदग्नि,पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल,जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, मोहित वर्मा,अमरीश सैनी,रजनी वर्मा,राजकुमार अरोड़ा, प्रीति गुप्ता,रेनू शर्मा, मंजू शर्मा,गोमती मिश्रा, सुषमा चौहान,राजीव भट्ट,मनोज शर्मा,अभिनव चौहान, हिमांशु वर्मा,वरुण चौहान, अरविन्द कुशवाह,लोकेश पाल,सुनील कुमार,विजयपाल सैनी, सतेंद्र पाल,सुमित कर्नवाल,गुलशन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.