गीता ज्ञान परम फलदाई गीता ज्ञान परम सुखदायी गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) खड़खड़ी भीमगोड़ा स्थित श्री कृष्ण कृपा धाम में परम पूज्य गुरुदेव त्याग मूर्ति ब्रह्मनिष्ठ गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज द्वारा भक्तजनों पर गीता ज्ञान की अमृत वर्षा की गयी इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी गीता मनीषी ज्ञानानन्द जी महाराज ने कहा गीता जी का ज्ञान ज्ञान का सागर है जो भक्त इस ज्ञान की अमृत वर्षा में स्नान कर लेता है उसका जीवन धन्य तथा सार्थक हो जाता है जन-जन में है घर-घर में है गीता का ज्ञान मानवता की मुस्कान बने भटके हुए को राह दिखाये यह पावन गीता का ज्ञान इस पावन ज्ञान का एक बार श्रवण करने से ही हमारे जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल जाते हैं यह मानव जीवन सार्थक हो जाता है गुरु चरणों में बैठकर मां गंगा की पावन नगरी में जो यह पावन ज्ञान ग्रहण कर लेता है उसके जन्मों जन्म के पुण्यों का उदय हो जाता है इस अवसर पर सांसद श्री सतपाल महाराज महंत रवि देव महाराज श्री राजू चावला दीपक साधना अजय मलिक राजकुमार बी पवन किनरा श्री मुकेश जी सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे।