सतगुरु अमृत रूप है सतगुरु वाणी निहाल सतगुरु ही अवतार है सतगुरु ही मेरे राम परम पूज्य मदन मोहन हर मिलापी महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 23 जून 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) प्रसिद्ध श्री हरमिलाप भवन का वार्षिक उत्सव संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के परमाध्यक्ष परम पूज्य श्री मदन मोहन हरमिलापी जी महाराज ने कहा सतगुरु अमृत रूप है सतगुरु वाणी निहाल सतगुरु तारणहार है सतगुरु भव की नाव सतगुरु मेरी प्रीत है सतगुरु जगत की रीत सतगुरु ही मझधार है सतगुरु भव की नाव सतगुरु मेरे राम है सतगुरु ही घनश्याम सतगुरु तीरथ धाम है सतगुरु तारणहार सतगुरु वाणी निहाल है सतगुरु धर्म अवतार सतगुरु प्रीत अनंत है सतगुरु लगावे भव पार मेरे सतगुरु देव श्री हर मिलापी जी महाराज भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाने वाले परम तपस्वी विद्वान संत थे ऐसे सतगुरु को बारम्बार प्रणाम