सिद्ध पीठ मां मनसा देवी मंदिर पर लाइनो मे भक्तो के साथ हो रही लापरवाही,मंदिर प्रशासन बना मूकदर्शक

हरिद्वार मां मनसा देवी मंदिर मे अनेक राज्यो से दर्शन करने के लिए हजारो भक्त हर रोज हरिद्वार मे आते है लेकिन मंदिर पर इतनी लापरवाही है कि लाइनो मे भक्तो को देखने वाला कोई नही है बच्चे बूढे महिला सब परेशान हो जाते है।भीड इतनी बढ़ जाती है कि भीड बेकाबू होने पर पुरुष महिलाओ बच्चो पर गिरने लग जाते है। जिससे चोटिल होने का खतरा रहता है तथा महिलाओ को अपने गहने आदि चोरी होने का भी खतरा बना रहता है मंदिर प्रशासन केवल मूकदर्शक बनकर देखते रहते है।
वही वीआईपी दर्शन के लिए मंदिर प्रशासन ने अपने अनेक एजेंट छोड़ रखे है जो लाइन मे लगे लोगो को दर्शन जल्दी कराने का झांसा देकर उनसे अच्छी खासी रकम ऐंठ लेते है।दूरदराज से आये श्रद्धालु उनके झांसे मे आ जाते है। मंदिर प्रशासन से अनुरोध है अपने सदस्यो की लापरवाही बरतने पर उनका संज्ञान ले तथा वीआईपी एजेंट भक्तो को लाइन से न निकाले।