29 August 2025

मां गंगा की गोद में होगा, 1121 लावारिस अस्थि कलश का विसर्जन 

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

 

 

हिंदू सेवा मंडल, जोधपुर का दल पहुंचा हरिद्वार, बुधवार को हरकी पैड़ी पर करेंगे विसर्जन

 

हरिद्वार। पतित पावनी मोक्षदायिनी मां गंगा की गोद में 1121लावारिस आत्माओं को मोक्ष प्राप्त होने जा रहा है। समाजिक संस्था हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर की ओर से

बुधवार को पूर्ण विधि विधान के साथ 1121 अस्थि कलशों का विसर्जन हरकी पैड़ी पर मां गंगा की गोद में किया जाएगा। इस पुण्य कार्य में नगर विधायक मदन कौशिक, गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महासचिव तन्मय वशिष्ठ, प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। इस पुण्य कार्य के लिए जोधपुर से 21 सदस्य शिष्ठ मण्डल हरिद्वार पहुंच गया है।

 

प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में हिन्दू सेवा मंडल के पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी को मारवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं महासचिव दीपक मिश्रा एवं कार्यकारिणी सदस्य विकास कुमार झा को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए हिन्दू सेवा मण्डल, जोधपुर के महामंत्री विष्णुचन्द्र प्रजापत ने बताया कि राजस्थान के जोधपुर जिले में गत 100 वर्षो से मानव मात्र की सेवा में समर्पित हिन्दू सेवा मण्डल विभिन्न सेवा कार्यो के साथ लावारिश शवों के अन्तिम संस्कार करता आ रहा है। इसी क्रम में गत दो वर्षो से जोधपुर के सिवांची गेट स्थित स्वर्गाश्रम में अस्थि बैंक में 1121 लावारिश व असाहय मृतक अस्थियां रखी हुई थी। उन अस्थियों को शुभ मुहुर्त में विधिविधान से शोभा यात्रा के रूप में मण्डल कार्यालय लाया गया। इसके बाद घण्टाघर में प्रांगण में अस्थियों को आम जन के दर्शनार्थ रखा गया । मृत आत्माओं की शान्ती व मोक्ष के लिए गीता पाठ व भजन संध्या आयोजित की गई। सोमवार को गणमान्य लोगो की उपस्थिति में शिष्ठमण्डल के साथ अस्थिया हरिद्वार के लिए रवाना हुई । उन्होंने कहा कि बुधवार 25 जून को गौतम सभा भवन, मुखिया गली हरिद्वार से जूलूस के रूप में विभिन्न मार्गो से होता हुआ हरकी पौडी घण्टाघर पहुचेगा। वहां पर नगर विधायक मदन कौशिक, गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महासचिव तन्मय वशिष्ठ के आतिथ्य एवं प्रधान महेश जाजडा की अध्यक्षता में हरकी पौडी घण्टाघर पर 1121 अस्थियों का माॅ गंगा की गोद में विसर्जन किया जाएगा । हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर की स्थापना 1 मई, 1925 को हुई थी तब से लेकर गत 100 वर्षो अधिक समय से अपना शताब्दी वर्ष मनाते हुए मारवाड का कुंभ भोगीशैल परिक्रमा का आयोजन संचालन, पश्चिम राजस्थान का प्रख्यात बाबा रामदेव मेले में निःशुल्क भोजन, सहीत विभिन्न सेवा कार्या के साथ ही लावारिश शवों का अन्तिम संस्कार व अस्थियों को गंगा में विसर्जन किया जाता है ।इस मौके पर हिन्दू सेवा मण्डल के शिष्ट मण्डल में प्रधान महेश कुमार जाडा, उपप्रधान भेरूप्रकाश दाधीच, प्रधानमंत्री विष्णुचन्द्र प्रजापत, कोषाध्यक्ष कैलाश जाजू, संस्कार मंत्री राकेश गौड, मदन सैन, सुरेश पारिक, ताराचंद शर्मा, प्रेमराज खिवसरा, दिनेश रामावत, नरेन्द्र सिंह गहलोत, सुरेन्द्र सिंह सांखला, हन्वतराज गाॅच्छा, यतिन्द्र प्रजापत, गौरीशंकर गाॅधी, महेन्द्रसिंह तंवर सहित अन्य कार्यकता मोजूद रहेंगे ।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.