भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर 6 वर्ष के लिए पार्टी की सदस्यता से निष्कासित

सम्पादक प्रमोद कुमार
देहरादून/हरिद्वार ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की भाजपा से छुट्टी हो गई है।पार्टी ने उन्हे छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।ज्वालापुर के पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश राठौर ने सार्वजनिक तौर पर यूसीसी का मजाक बनाया था। उन्होने पहली पत्नी और परिवार होते हुए भी एक महिला से प्रेम किया और बाद मे विवाह भी कर लिया।
 
आपको बताते चले पार्टी हाईकमान से पूर्व विधायक को 23 जून को नोटिस भेजा था जिसमे 7 दिन का समय दिया गया था। पूर्व विधायक ने अपना स्पष्टीकरण भाजपा हाईकमान को सौंपा लेकिन पूर्व विधायक के स्पष्टीकरण से पार्टी नेतृत्व संतुष्ट नही है। शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि आपके द्वारा लगातार पार्ट की मर्यादा व सामाजिक आचरण का उल्लंघन किया गया है इसलिए उन्हे 6 साल के पार्टी की सदस्यता से निष्कासित किया गया है।