ईश्वर की अनुभूति हमारे मन की सभी अभिलाषाओं को पूर्ण कर देती है श्री महंत श्याम सुंदर महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष 1008 श्री महंत श्याम सुंदर जी महाराज ने श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के बाद अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा ईश्वर की अनुभूति हमारे मन की सभी अभिलाषाओं को पूर्ण कर देती है इस कलयुग में तीर्थ के दर्शन और संत महापुरुषों के पावन वचन मनुष्य के कल्याण का मार्ग है तीर्थ हमें पावनता का अनुभव कराने के साथ-साथ ईश्वर की अनुभूति कराते है जिससे मन को अपार सुख की अनुभूति होती और संतों के वचन ईश्वर पथ की और ले जाते हैं उनके ज्ञान की त्रिवेणी में स्नान करने के बाद हमारा मानव जीवन सार्थक हो जाता है सतगुरु तारणहार है सतगुरु राम और घनश्याम सतगुरु भव की नाव है सतगुरु पार ब्रह्म