श्री कृष्ण कथा का पावन वर्णन भक्तों के जीवन का उद्धार करेगा कथा व्यास श्री कृष्णा संजय जी महाराज

विज्ञापन
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद )श्यामपुर गाजी वाला आर्य नगर स्थित श्री मोहन गोकुलधाम तपोभूमि से भक्तों के उद्धार करने वाली भक्ति रस की सरिता श्री कृष्ण कथा के रूप में बहेगी श्री कृष्ण कथा का मधुर प्रवाह भक्तों के जीवन में मधुरता घोलते हुए उनके जीवन को कल्याण की और अग्रसर करेगी परम पूज्य गुरुदेव ज्ञान मूर्ति तपोनिधि संत शिरोमणि कथा व्यास श्री कृष्णा संजय जी महाराज के श्री मुख से ज्ञान का गंगा सागर कांगड़ी स्थित लकुलीश गंगा घाट पर 8 से 10 जुलाई 2025 तक निरंतर प्रवाह होगा मां गंगा के तट पर मां गंगा में डुबकी लगाने के साथ-साथ भक्तजन ज्ञान की गंगा में गोते लगाकर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ करेंगे।
 
विज्ञापन