भेल वर्क्स यूनियन संगठन के फाउंडर एवं प्रथम महामंत्री आदरणीय कॉमरेड भगवती प्रसाद ओझा जी की पुण्यतिथि पर श्रदाजन्लि सभा का आयोजन किया गया

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार,भेल वर्क्स यूनियन HMS कार्यालय सेक्टर 1मै संगठन के फाउंडर एवं प्रथम महामंत्री आदरणीय कॉमरेड भगवती प्रसाद ओझा जी की पुण्यतिथि पर श्रदाजन्लि सभा का आयोजन किया गया सभा का संचालन HMS फ़ेडरेशन महामंत्री मनीष सिंह ने किया स्वर्गीय ओझा के विचार पूर्व अध्यक्ष प्रेम चन्द सिमरा ने साझा किये संगठन के बनने से अब तक की जानकारी वरिष्ठ फाउंडर एम पी सिंह ने दी अंत मे अध्यक्ष हंस राज कटारिया ने ओझा जी के साथ कार्य का अनुभव साझा किया त्तथा संगठन की मजबूती ही ओझा जी कों असली श्रद्धांजलि अर्पित होगी
 
सभा मे महामंत्री अशोक शर्मा पूर्व साथी मुकेश, वीरेंद्र, जयदेव नेगी के पी सिंह प्रताप, सुबोध, ओम प्रकाश, फाउंड्री महामंत्री अर्जुन सिंह हेमु महामंत्री मोहित शर्मा अध्यक्ष संदीप मलिक, सामुदायिक केंद्र सचिव अरुण कुमार, सामुदायिक केंद्र उपाध्यक्ष नरेश नेगी, सचिन राठी, पवन, नीरज बघेल, बालेन्द्र राजीव, प्रवेन्द्र, ललित, सुनील, भानु यादव, नरेन्द्र सञीत्, नरेश सैनी रविकांत, सैनी दीपक, प्रवीण, विवेक नेगी, गौरव सैनी, विशेष, रणबीर, अरुण, अमित, कृष्ण आदि कार्यकता ऊपस्थित रहे।