29 August 2025

वरिष्ठ समाजसेवी राकेश कुमार बेदी नेशनल इंश्योरंस कम्पनी से 33वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत हुए

विज्ञापन

हरिद्वार,वरिष्ठ समाजसेवी श्री राकेश कुमार बेदी नेशनल इंश्योरंस कम्पनी से 33वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत हुए उनके सेवानिवृति विदाई समारोह में नेशनल इंश्योरंस कम्पनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया !

 

इस अवसर पर श्री राकेश कुमार के कार्यकाल में उनकी मेहनत ,लगनशीलता ,व्यवहारकुशलता ,और कर्तव्यपरायणता की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी और फूलमाला व पुष्प गुच्छ एवं कई उपहार भी दिये गये !

सेवानिवृत होने के बाद श्री राकेश कुमार जब अपने निवास स्थान पहुँचे उससे पूर्व ही परिवारजनों,और इष्ट मित्रों द्वारा बेंडबाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया और जगह जगह फूलमालाएं पहनायी गयी.

इस अवसर पर स्वागत करने मे मुख्य रूप से भाजपा मण्डल महामन्त्री योगेंद्र पाल रवि ,श्यामल प्रधान पूर्व सदस्य राज्य अनुसूचित आयोग ,श्री राजन कुमार अध्यक्ष श्री गुरु रविदास संकीर्तन मण्डल ,दीपक,दबोडिया ,विनोद कुमार ,विजय कुमार एडवोकेट ,संजय कुमार बेदी ,सुदर्शनदेव मुकेश ,श्री तीर्थ पाल रवि जिलाध्यक्ष कॉंग्रेस अनुसूचित विभाग ,रमेश भूषण ,जयन्ती भूषण ,गोपाल सिंह, अनिल कुमार ,नाथी राम ,महेन्द्र पाल मुख्य निर्देशक , राजकुमार ,मणिकांत, हेमन्त कुमार ,सन्दीप मोनू ,शिवपाल रवि ,दीपक कुमार , आदि सैकड़ों महिलाए पुरुष उपस्थित रहे !

विज्ञापन

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.