अलग अलग पार्टियों को छोड़ दर्जनों युवाओं ने थामा जन अधिकार पार्टी का दामन

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) के जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम हुआ। जिसका संचालन राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी ने किया। जिसमें जिलाध्यक्ष आलिम अंसारी एवं ब्लॉक अध्यक्ष बहादराबाद एहसान शाह समेत नव-नियुक्त पदाधिकारियों के भव्य स्वागत किया गया।
 
कार्यक्रम में अलग अलग पार्टियों को छोड़ दर्जनों युवाओं ने जन अधिकार पार्टी का दामन थामा। जिसमें जिनमे पूर्व प्रधान मीरपुर अनिल कुमार सैनी, अमन सैनी, भंवर सिंह पूर्व प्रदेश संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा, तौफ़ीक़, यशपाल सिंह, परवेज,सावेज हसन, इसरार, तसव्वुर अंसारी,फरमान अली, उस्मान अली, जावेद अली, समसुद्दीन,समेत अनेको युवा शामिल रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली एवं जिलाध्यक्ष आलिम अंसारी ने सबको पटका पहनाकर स्वागत किया।
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए अपने विचार रखें। उन्होंने कहा बीजेपी और कांग्रेस की राजनीति से जनता त्रस्त हो चुकी है। हमें नए लोगों को नेता बनाना है। अपनी पहचान बनानी है। कब तक इन दोनों पार्टियों के जंजाल में फंसे रहेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया आइए एक नया कारवां बनाते हैं। हमारी पार्टी हर तबके के लोगों को उनकी नेतृत्व क्षमता को पहचान कर आगे बढ़ाने का काम करेगी। आज समाज में चारों ओर अनुसूचित जाति ,जनजाति बिछड़े वर्ग मुस्लिम समाज सभी पर अत्याचार हो रहे हैं। इस अत्याचार का एक ही जवाब अपने आप को पहचानो अपने अंदर लड़ाई लड़ने का जज्बा पैदा करो, तभी हम बीजेपी ओर कांग्रेस नफरती पार्टियों से निजात पा सकते हैं।
जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिद्वार आलिम अंसारी ने सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पार्टी को जन जन तक पहुंचना है । मैं अपने क्षेत्र में लोगों को साथ लेकर काम करूंगा और पार्टी को मजबूत बनाऊंगा।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए अपने विचार रखे।
यह कार्यक्रम संगठन की मजबूती और जनसरोकारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और सशक्त करेगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी, प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह,जिला अध्यक्ष मोहम्मद नदीम, वरिष्ठ युवा नेता राशिद सुल्तान, जिला उपाध्यक्ष खालिद हसन, प्रदेश सचिव कुर्बान अली, प्रदेश सचिव हुज़ेफा, युवा मोर्चा अध्यक्ष रुड़की सलीम शाह, वरिष्ठ नेता फैजान अंसारी, वरिष्ठ नेता हज़रत अली, इलियास , मांगा हसन , जमशेद, असलम, लक्खा, अनु, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद फिरोज, मीरपुर मोहम्मद जावेद अंसारी , उस्मान, हसीन, मुकीम अहमद,एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहें।