जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने बैठक कर उत्तराखंड आपदा के लिए मोदी द्वारा 1200 करोड़ की राशि को नाकाफी बताया और तीखी भर्त्सना की।

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने मायापुर स्थित भवन में बैठक कर उत्तराखंड आपदा के लिए मोदी द्वारा 1200 करोड़ की राशि को नाकाफी बताया और तीखी भर्त्सना की।
 
बैठक को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि मोदी सरकार बड़े उद्योगपतियों के कर्ज़ माफ कर रही है और उत्तराखंड में इतनी भीषण आपदा के बावजूद उनका दौरा प्रदेश की राजधानी देहरादून तक सीमित रहा और 1200 करोड़ की छोटी रकम से साफ है मोदी उत्तराखंड आपदा के प्रति संवेदनशील नहीं है।
पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि मोदी सरकार संवेदनहीन हैं उत्तराखंड आपदा में हजारों लोगों का जीवन संघर्ष में है लेकिन यह सरकार लोगों के दुख तकलीफ़ से अनभिज्ञ हैं। पार्षद हिमांशु गुप्ता और सोहित सेठी ने कहा 1200 करोड़ की राशि जारी कर मोदी सरकार ने उत्तराखंड आपदा पीड़ितों का मजाक उड़ाया है जिसके लिए उत्तराखंड की जनता इन्हें माफ नहीं करेगी। पार्षद विवेक भूषण विक्की और पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार ने कहा कि उत्तराखंड आपदा के लिए मोदी सरकार अविलंब 20000 करोड़ जारी करें।
पार्षद नौमान अंसारी और पार्षद प्रतिनिधि अकरम अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार आपदा पीड़ितों की मदद की जगह उनके जख्म पर नमक छिड़क रही है। बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट, अजय गिरी, हिमांशु राजपूत,अनंत पाण्डेय, गौरव गोस्वामी, पार्षद प्रतिनिधि लाली आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।