चंडी घाट स्थित श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर में 1008 साकेत वासी श्री महंत सेवा दास जी महाराज का 39 वाॅ स्मृति महोत्सव आश्रम में बड़े ही धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

हरिद्वार 24 अगस्त 2023 को चंडी घाट स्थित श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर में 1008 साकेत वासी श्री महंत सेवा दास जी महाराज का 39 वाॅ स्मृति महोत्सव आश्रम में बड़े ही धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर हरिद्वार ऋषिकेश के पूज्य संत महंत महामंडलेश्वर आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया सतगुरु देव महाराज को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर बोलते हुए श्री सुदर्शन आश्रम अखाड़ा के परमाध्यक्ष श्री महंत रघुवर दास जी महाराज ने कहा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के परम भक्त श्री सिद्धबली हनुमान जी की आराधना से पुनीत पावन फलों की प्राप्ति होती है बल बुद्धि के दाता हनुमान जी की आराधना करने से भगवान श्री राम अति प्रसन्न होते हैं तथा भक्ति करने वाले भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं महंत साध्वी गंगा दास जी महाराज ने कहा साकेत वासी परम पूज्य गुरु भाई 1008 श्री महंत सेवा दास जी महाराज ज्ञान और त्याग की एक तपो मूर्ति संत थे ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत विष्णु दास जी महाराज ने कहा संतों का जीवन भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाने के लिए समर्पित होता है संत धार्मिक आयोजन कथा कीर्तन भंडारे भक्तजनों के कल्याण हेतु आयोजित कर उन्हें कल्याण का मार्ग दिखाते हैं इस अवसर पर साध्वी गंगादास महाराज र साध्वी माता रंजन दास हितेश दास योगी जी महाराज महंत रघुवर दास महंत विष्णु दास महाराज महंत सूरज दास महंत परमेश्वर दास रामदास धर्मदास महाराज श्री धीरज दास श्री अर्जुन सैनी श्री अभिषेक शर्मा सहित अनेको संत महंत भक्तगण उपस्थित थे