श्रीधाम निरंजनी अखाडा मायापुर हरिद्वार में भंडारे का आयोजन किया गया

विज्ञापन
हरिद्वार 24 अगस्त 2023 को श्रीधाम निरंजनी अखाडा मायापुर हरिद्वार में भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए सुदर्शन आश्रम अखाड़े के श्री महंत रघुवर दास जी महाराज ने कहा धर्म कर्म मनुष्य को कल्याण की ओर ले जाता है भगवान का भजन मनुष्य को कल्याण का मार्ग दिखाने के साथ-साथ सद्गति की ओर अग्रसर करता है इसलिए मनुष्य को कभी भी अच्छे कर्मों से मुंह नहीं मोडना चाहिए दान दया धर्म सत्कर्म के साथ-साथ अच्छे कर्मों की तरफ अपना ध्यान लगाना चाहिए इस अवसर पर महंत गोविंद दास महंत शांति प्रकाश श्री सतपाल जी जमुना गिरि महाराज महंत सूरज दास श्याम गिरी महाराज सरवन दास रमेशानंद देहरादून बाबा वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण जी महाराज सहित भारी संख्या में संत भक्तगण उपस्थित रहे।
विज्ञापन