श्री गोरखनाथ अलख अखाडा परिषद रजि.ने किया विस्तार अनीता योगेश्वरी महामंत्री तो ऊषा नाथ प्रदेश महासचिव किया नियुक्त-संजीवन नाथ
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार,श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा परिषद रजि.सनातन के महामंडलेश्वर जगदीश प्रजापति महाराज,शंकर नाथ महाराज महामंडलेश्वर निरंजन नाथ महाराज योगी भरत नाथ महाराज के द्वारा गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा रजि.सनातन के प्रचार प्रसार में विश्व में अपनी पताका लहरा रहा है
 
इस अवसर पर गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़ा की विश्वसनीयता को देखते हुए महामंडलेश्वर डॉक्टर अनीता योगेश्वरी महाराज जयपुर से राष्ट्रीय महिला महामंत्री एवं साध्वी ऊषा नाथ महाराज प्रदेश महासचिव महिला कार्यकारिणी के पद पर मनोनीत किए गए श्री गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़ा परिषद हरिद्वार मे शामिल हुए है।
इस अवसर पर गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़ा के अध्यक्ष संजीवन नाथ जी ने महामंडलेश्वर डॉक्टर अनीता योगेश्वरी महाराज जयपुर से राष्ट्रीय महिला महामंत्री एवं साध्वी ऊषा नाथ महाराज प्रदेश महासचिव महिला कार्यकारिणी को अखाड़े मे शामिल होने पर बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाए बधाई दी है उन्होंने बताया कि अलख अखाड़े मे शामिल हुए सभी संतो महन्तो का जल्द ही कार्यकारणी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
नवनियुक्त महामंडलेश्वर डॉक्टर अनीता योगेश्वरी महाराज जयपुर से राष्ट्रीय महिला महामंत्री एवं साध्वी ऊषा नाथ महाराज प्रदेश महासचिव महिला कार्यकारिणी नियुक्त होने पर श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा परिषद के सभी शीर्ष संतो महन्तो का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर उन्होने कहा कि हम अखाड़े के सभी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए अखाड़े को बुलन्दियो तक पहुँचाने का भरपूर प्रयास करेगें।
हम अखाड़े मे संतो महन्तो को शामिल कर अखाड़े को मजबूत करने का कार्य करेगे।कार्यक्रम मे अनेक सदस्यो और संतो महन्तो ने भाग लिया।


