संकुल स्तरीय वैदिक गणित और विज्ञान प्रश्नमंच में मायापुर का रहा दबदबा

हरिद्वार,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में संकुल स्तरीय वैदिक गणित और विज्ञान मेला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल प्रमुख श्री लोकेंद्र अंथवाल प्रधानाचार्य स0वि0म0 रानीपुर,गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कपिल गोयल जी, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर श्री विनय सेठी जी, श्री सुभाष कपिल जी, सेवानिवृत्त प्रवक्ता बाल विद्या मंदिर सेक्टर 5, डॉ प्रिंस प्रशांत शर्मा, श्री संजीव लाम्बा जी और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह जी ने सामूहिक रूप माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। इसके उपरांत श्री अजय सिंह जी ने सभी उपस्थित भैय्या बहनों को कार्यक्रम की जानकारी दी। संकुल प्रमुख श्री लोकेन्द्र अंथवाल जी ने सभी भैय्या बहनों को प्रतियोगिताओं के नियमों से अवगत कराया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विनय सेठी जी ने उपस्थित सभी भैया बहनों को जीवन में धैर्य रखना और पूर्ण निष्ठा से अपने कार्य को करने के लिए प्रेरित किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की बाल वर्ग,किशोर वर्ग और तरुण वर्ग की टीम ने वैदिक गणित प्रश्न मंच में प्रथम प्राप्त किया। गणित पत्रवाचन के तीनों वर्गों में आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गणित प्रयोग के बाल वर्ग में अंशिका मिश्रा मायापुर से, किशोर वर्ग में लक्ष्य सैन आनंद स्वरूप रुड़की ने और तरुण वर्ग में तनुजा रावत रानीपुर भेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गणित प्रदर्श के तरुण वर्ग में अमृता सिंह,आदित्य गुप्ता और समृद्ध चौधरी ने प्रथम स्थान, किशोर वर्ग में इशिका,वैष्णवी और प्रतीक ने प्रथम स्थान और बाल वर्ग में आयुष्मान कुमार,सूर्यांश और दक्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान मेला प्रतियोगिता की विज्ञान प्रश्नमंच में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की किशोर वर्ग और तरुण वर्ग की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान पत्रवाचन में किशोर वर्ग और तरुण वर्ग में मायापुर की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान नवाचारित प्रदर्श में बाल वर्ग के भैय्या भारत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रयोगात्मक में रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के तरुण वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया और बाल वर्ग व किशोर वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया।