कनखल स्थित श्री सुखदेव कुटी में महंत बलवंत सिंह जी महाराज के पावन सानिध्य में अहमदाबाद गुजरात से आए श्री पवन जी ने अपना 36 वा जन्मदिन सम्मान दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के मनाया

हरिद्वार 28 अगस्त 2023 कनखल स्थित श्री सुखदेव कुटी में महंत बलवंत सिंह जी महाराज के पावन सानिध्य में अहमदाबाद गुजरात से आए श्री पवन जी ने अपना 36 वा जन्मदिन सम्मान दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ गरिमामय पावन संतो के पवन सानिध्य मनाया उन्होंने अपना जन्मदिन बड़ी ही सादगी के साथ सुखदेव कुटी में कई सौ संतो को भंडारे में भोजन कराकर उनके साथ सम्मान दिवस के रूप में अपने जन्मदिन को मनाया इस अवसर पर बोलते हुए महंत बलवंत सिंह जी ने कहा आजकल के दौर में लोग चमक धमक देखते हैं किंतु पवन कुमार जी जैसे संस्कारवान लोग अपना जन्मोत्सव बड़ी ही सादगी के साथ संतो के पावन सानिध्य में मन कर अपने उच्च संस्कारों का परिचय देते हैं श्री महंत बलवंत सिंह जी महाराज ने कहा संत ऋषि मुनियों का पावन सानिध्य बड़े ही सौभाग्य और किस्मत से प्राप्त होता है पवन कुमार जी बड़े ही संस्कारी और भाग्यवान है कि उन्हें इतने पावन सानिध्य में सम्मान दिवस के रूप में उन्हें अपना जन्मदिन मनाया और उन्हें इतने संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ इस अवसर पर पवन कुमार जी की धर्मपत्नी श्रीमती जाह्नवी सिंधी माता श्रीमती जय बेन संत हरिदास संत सर्वजीत सिंह महंत ज्ञान दास धर्मदास श्याम गिरी वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत उपस्थित थे पवन जी समाजसेवा के माध्यम से आम जनमानस की सेवा करते हैं सामाजिक विचार तथा संस्कारो के बड़े ही धनी है माता-पिता और गुरु से मिले संस्कारों के माध्यम से बड़े ही सादगी से जीवन जीते हुए आम जनमानस की सेवा में अपना जीवन व्यतीत करते हैं