पूर्व केन्द्रीय शसस्त्र पुलिस बल कार्मिक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक मे सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी-रुपचंद आजाद एडवोकेट
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार,पूर्व केन्द्रीय शसस्त्र पुलिस बल कार्मिक वेलफेयर एसोसिएशन की संगोष्ठी सीआईएसएफ कैम्प भेल हरिद्वार निकट शिवालिक नगर ने संगठन अध्यक्ष रुपचंद आजाद एडवोकेट की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।जिसका संचालन उपाध्यक्ष सुभाषचंद कपूर ने किया।संगोष्ठी मे सबसे पहले संगठन सचिव राजीव नाथ शर्मा के स्वर्गीय मामा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसका स्वर्गवास अभी कुछ दिन पहले ही हुआ है।और इस दु:ख की घड़ी मे मृत आत्मा के परिवार को यह दुख सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की।अध्यक्ष महोदय द्वारा विस्तार से बताया कि हम हरिद्वार मे सी.जी.एच. एस डिस्पेंसरी खुलवाने के लिए क्या क्या प्रयास कर रहे है।और सी.जी.एच.एस डिस्पेंसरी हरिद्वार मे खुलने के लिए प्रधानमंत्री महोदय के कार्यालय जो पत्र प्राप्त हुआ उसके विषय मे भी पुरी जानकारी दी। 8वें वेतन आयोग का सरकार द्वारा जो गठन हुआ है उसके बारे मे भी पूरी पूरी जानकारी दी गई संगोष्ठी मे पेंशनरो की अन्य समस्याओ पर भी चर्चा हुई अभी नवम्बर और दिसंबर माह मे जो जीवन प्रमाण पत्र देना है इस पर भी चर्चा हुई।
 
संगोष्ठी मे मुख्य रूप से अध्यक्ष रुपचंद आजाद एडवोकेट,उपाध्यक्ष सुभाषचंद कपूर,मेनपाल सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मपाल सिंह,तारा प्रसाद, नरेशचंद, के.पी.सिंह,मदन यादव,प्रेम सिंह भंडारी,जगतराम, बाबूराम,रणधीर सिंह और अन्य सैकड़ो सदस्य उपस्थित रहे।


