5 November 2025

6 नवम्बर को रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देगी कांग्रेस-धीरेंद्र प्रताप

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार, 5 नवम्बर। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि पार्टी की और से उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती धूमधाम से मनायी जाएगी। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि 6 नवम्बर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और एआईसीसी सदस्य स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर राज्य निर्माण आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि इस अवसर पर 2 अक्तूबर 1994 को घटित हुए मुजफ्फरनगर कांड के दौरान उत्तराखंड के लोगों की मदद करने वाले मुजफ्फरनगर के सिसौना, रामपुर व अन्य गांव के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

 

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि भाजपा ने हमेशा राज्य आंदोलनकारियों को नजरअंदाज किया है। जबकि कांग्रेस ने राज्य आंदोलनकारियों को सम्मान, नौकरी और पेंशन दी। केंद्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की सरकारें हैं। इसके बावजूद रामपुर तिराहा कांड के दोषियों को 31 साल बाद भी सजा नहीं मिल पायी है। भाजपा कांग्रेस पर रामपुर तिराहा कांड के दोषियों को सजा नहीं दिला पाने का आरोप लगाती रही है। लेकिन जब कंांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाया तो सरकार सक्रिय हुई।

धीरेंद्र प्रताप ने सरकार पर पहाड़ मैदान का विवाद खड़ा करने का आरोप भी लगाया और कहा कि भाजपा नेतृत्व और सरकार को विधानसभा मे चर्चा के दौरान पहाड़ और मैदान का विवाद खड़ा करने वाले भाजपा विधायक विनोद चमोली पर कार्रवाई करनी चाहिए और उन्हें पार्टी से बाहर करना चाहिए।

प्रैसवार्ता में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर, महेश प्रताप सिंह राणा, लता जोशी, अंजू द्विवेदी, जयप्रकाश सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.