10 November 2025

त्याग तथा समाज के प्रति समर्पण भाव रखने वाले विद्वान संत तथा वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद का सम्मान

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार 7 नवंबर 2025 को देश के वरिष्ठ पत्रकारों में सुमार संत स्वरूप विद्वान पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानंद तथा वरिष्ठ पत्रकार कमल अग्रवाल प्रवीण कश्यप धीरेंद्र रावत श्रीमती पूजा आरती कौशिक अजय वर्मा अश्वनी वर्मा सहित अनेको पत्रकारों का गुरु श्री गोरखनाथ अलख- अखाड़े द्वारा सम्मान किया गया।

 

इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़े के अध्यक्ष श्री संजीवन नाथ महाराज ने कहा वरिष्ठ विद्वान पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानंद समाज के प्रति निस्वार्थ भाव से अपनी लेखनी का उपयोग करते हैं लोगों को उनकी लेखनी का उपयोग होने पर यथा समय न्याय मिलता है उनकी लेखनी में इतना प्रभाव है कि उनके द्वारा उठाई गई समस्या का तत्काल निस्तारण होता है और उनकी लेखनी प्रभावी रूप से संत समाज में भी पढ़ी जाती है उनके द्वारा लिखे गये समाचारों में तथा लिखो में आध्यात्मि टपकता है अध्यात्म का अनूठा समागम देखने के लिए मिलता है।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.