30 August 2025

अपर उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, पदोनत्ति प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया।

विज्ञापन

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 29 अगस्त 2023 को सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र, हरिद्वार मे अपर उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस का 04 माह के प्रशिक्षण समापन समारोह मे *मुख्य अतिथि के रूप मे आदरणीय श्री अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड पुलिस* रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मे पुलिस उपमहानिरीक्षक सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र अरुण मोहन जोशी द्वारा मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक को पुष्प् गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत मे उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती द्वारा प्रशिक्षण आख्या द्वारा प्रशिक्षण का विवरण बताया गया। प्रशिक्षण हेतु कुल 196 प्रशिक्षुओं द्वारा इस प्रशिक्षण संस्थान मे आगमन किया गया, जिसमे से 02 प्रशिक्षुओ का उपनिरीक्षक के पद पर चयन होने तथा 02 प्रशिक्षुओं को अस्वस्थ होने के कारण प्रशिक्षण से मुक्त किया गया।

 समापन समारोह के अवसर पर 192 प्रशिक्षुओं (10 महिला व 182 पुरुष) द्वारा इस प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षणाधीन रहकर सफल प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।

शिक्षा के अनुसार प्रशिक्षुओ मे से कुल स्नात्तकोत्तर 56, स्नातक 104, बी-एड 01 प्रशिक्षू रहे।

प्रशिक्षुओं मे सबसे अधिक आयु वाले प्रशिक्षु जगदीश प्रसाद (58 वर्ष, 10 माह) सबसे कम उम्र के प्रशिक्षु- रणजीत नौटियाल (31 वर्ष, 01माह) व सबसे अधिक सेवा वाले सन्तन सिंह (39 वर्ष, 03 माह) रहे।

प्रशिक्षण पाठयक्रमों मे अन्तः कक्ष मे भारतीय दंड विधान/ दंड प्रकिया संहिता/भारतीय साक्ष्य अधिनियम, केंद्रीय विविध अधिनियम एवं राज्य के अधिनियम तथा केस ला, कानून एवं व्यवस्था, पुलिस रेगुलेशन तथा प्रशासन, अपराध निरोध, विवेचना एवं अभियोजन, विधि विज्ञान, विधि औषधि तथा व्यवहारिक प्रशिक्षण, भारतीय संविधान, मानवाधिकार तथा चुनौतियाँ, पुलिस का आचरण एवं व्यवहार तथा सामान्य ज्ञान, एच०आर०एम० (पुलिस कार्मिको का कल्याण), कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं साइबर क्राइम पर व्याख्यान व प्रयोगात्मक प्रशिक्षण शामिल रहा।

बाह्य कक्ष प्रशिक्षण मे पदादि प्रशिक्षण, शस्त्र प्रशिक्षण,शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, योगासन, तैराकी प्रशिक्षण, एम० टी० प्रशिक्षण, यू०ए०सी०/जुडो कराटे, रात्रि डेमो अभ्यास दिया गया।

प्रसिक्षण मे अतिथि वक्ताओं द्वारा भी विभिन विषयो पर व्याख्यान दिया गया, जिसमे श्री रामेश्वर रावत (से०नि० निरीक्षक) द्वारा ट्रैफिक की जानकारी, श्री केशव कुमार साइबर विशेषज्ञ, श्री नीरज कुमार प्रभारी एटीएस द्वारा बम डिस्पोजल की जानकारी, श्री विपेन्द्र कुमार प्रतिसार निरीक्षक जीआरपी द्वारा यातायात प्रबंधन, श्री विशाल सक्सेना, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध की जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम मे प्रशिक्षण आख्या के बाद उपप्रधानाचार्या द्वारा पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशिक्षुओं को सम्बोधित किया गया तथा *पुलिस की छवि* पर व्याख्यान दिया गया।

पुलिस महानिदेशक द्वारा बाह्य कक्ष मे *प्रथम स्थान पर भूपेंद्र प्रसाद* *अन्तः कक्ष मे प्रथम स्थान पर प्रदीप मलिक* और *सर्वांक सर्वोत्तम के रूप में प्रदीप मलिक* को पुरुस्कतृत किया गया।

पुलिस महानिदेशक महोदय व वरिष्ठ अधिकारियों को पुलिस उप महानिरीक्षक ए०टी०सी० द्वारा
स्मृति चिन्ह भेट किया गया।

कार्यक्रम के अन्त मे उपप्रधानाचार्या ए०टी०सी० द्वारा पुलिस महानिदेशक व वरिष्ठ अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह, एसपी जीआरपी अजय गणपति कुम्भार, सेनानायक 40वीं वाहिनी PAC हरिद्वार प्रदीप राय, एसपी यातायात एवं क्राइम हरिद्वार रेखा यादव, उप सेनानायक 40वीं वाहिनी PAC हरिद्वार सुरजीत पंवार, सैन्य सहायक ATC मोहन लाल उपस्थित रहे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.