श्री हंस जयंती के 125 वर्ष, निशुल्क चिकित्सा शिविर से 4800 लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार। परमपूज्य श्री भोले जी एवं माता श्री मंगला जी के सानिध्य में योगीराज श्री हंस जी महाराज की 125वीं जयंती पर ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में हंस ज्योति-ए यूनिट आफ हंस कल्चरल सेंटर द्वारा विशाल जनकल्याण समारोह भारी सफलता के साथ सम्पन्न हो गया। श्री भोले जी महाराज और माता श्री मंगला जी के प्रवचन सुनने के लिए लोग इस कदर आतुर थे कि सत्संग पंडाल ही छोटा पड़ गया। जितने भक्त सत्संग पंडाल के अंदर थे, उससे ज्यादा पंडाल से बाहर सत्संग का श्रवण कर रहे थे।
 
संस्था के प्रबंधक मानस स्वाईं एवं मीडिया प्रभारी बी.के.त्यागी ने बताया कि श्रद्धालु-भक्तों को ठहराने की व्यवस्था हरिद्वार के विभिन्न होटलों, आश्रमों तथा धर्मशालाओं में की गई थी। इस मौके पर 4 दिन तक निशुलक विशाल भंडारा लगाया गया जिसमें कई हजार श्रद्धालुओं और साधु-संतों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
उन्होंने बताया कि संस्था के कुशल और अनुभवी डाक्टरों की देखरेख में ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में 4 दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में ऐलोपैथी से 4200 तथा होम्योपैथी से 600 यानि कुल 4800 लोगों ने निशुल्क डाक्टरी परामर्श और दवाइयां लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर के संचालन में डाक्टर आदित्य सिंह, डा.नेहा शर्मा, डा.सागर राय, डा.ज्योति,डा. हर्षिता, डा.मेघा, डा प्रांशु मयंक तथा फार्मासिस्ट तौकीर अहमद, सिस्टर सोनिया, प्रेमलता सूठा, हंसिका, ब्रदर मनीष, राजीव दास, विकास तथा मधुर आदि का योगदान रहा।
बी. के. त्यागी, पत्रकार/मीडिया प्रभारी हंस ज्योति-ए यूनिट आफ हंस कल्चरल सेंटर, दिल्ली


