धर्मनगरी हरिद्वार में प्रसिद्ध श्री दारिद्र भंजन महादेव मंदिर राजघाट कनखल हरिद्वार में वार्षिक भंडारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया:- पंडित कृष्ण कुमार शास्त्री

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 3 सितम्बर 2023,हरिद्वार सावन मास की समाप्ति के बाद धर्मनगरी हरिद्वार में प्रसिद्ध श्री दारिद्र भंजन महादेव मंदिर राजघाट कनखल हरिद्वार में गतवर्षों की भांति इस वर्ष भी वार्षिक भंडारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में साधु-संतों सहित हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया एवं प्रसाद ग्रहण कर पुन्य के भागी बने।
इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य श्री पंडित कृष्ण कुमार शास्त्री जी महाराज ने कहा कि गुरु बिना मनुष्य को ज्ञान प्राप्त नहीं हो सकता गुरु के माध्यम से ही मनुष्य ईश्वर तक पहुंच सकता है इस सृष्टि मे देवों के देव महादेव है उन्हीं से इस सृष्टि की उत्पत्ति हुई है और एक दिन इस सृष्टि को उन्ही में समा जाना है जो भी भक्त सच्चे मन से शिवलिंग की स्थापना करता है विधि विधान से पूजा अर्चना करता है भगवान भोलेनाथ उसकी झोलियां खुशियों से भर देते हैं भगवान श्री गणेश माता पार्वती उसके घर में धन-धान्य की वर्षा करते हुए उसके सभी कष्ट समाप्त कर देते हैं शिव ही सत्य है शिव ही जड़ है और भगवान शिव ही चैतन्य है।
 
वार्षिक भंडारे में बोलते हुए श्री राजेन्द्र प्रकाश पोखरिया महाराज ने कहा कि गुरु मिलते हैं ईश्वर से गुरु ही देते ज्ञान गुरु अज्ञानी से अज्ञानी मनुष्य को भी अपने ज्ञान के माध्यम से एक बहुत बड़ा विद्वान वक्ता बहुत बड़ा ज्ञानी बन सकते हैं गुरु ज्ञान का विशाल समुद्र होते हैं उनके ज्ञान रूपी सरोवर में स्नान करने के बाद भक्त अपना जीवन धन्य कर लेते हैं गुरु के बिना ज्ञान नहीं गुरु के बिना गति नहीं इसलिए ही भक्तजनों सदैव अपने गुरु को सिमरन करते रहो उनकी हर आज्ञा का पालन करो वह आपको भवसागर पार करा देंगे
श्री दारिद्र भंजन महादेव मंदिर वार्षिक भंडारे में मुख्य रूप से पंडित कृष्ण कुमार शास्त्री मुख्य पुजारी, राजेन्द्र प्रकाश पोखरिया, रमेश गोदियाल,नीरज पुखारी, राहुल शर्मा, राहुल राजपूत,शिवम प्रजापति, राहुल धीमान,अजय शर्मा,नीरज राजपूत, नीरज प्रजापति, जगदीश मल्होत्रा,नीशु कांत, ललित लोधी,नीरज शर्मा, सतीश सागर धवन, तुषार प्रजापति आदि संतों महंतों ने भाग लिया।