केन्द्रीय शस्त्र बल कार्मिक संगठन की संगोष्ठी का आयोजन दीप गंगा हरिद्वार में श्री राजेंद्र बाबू पुष्कर जी के संयोजन में हुआ:-रुपचंद आजाद

विज्ञापन
प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार 07/04/2224/को केन्द्रीय शस्त्र बल कार्मिक संगठन की संगोष्ठी का आयोजन दीप गंगा अपार्टमेंट्स प्रांगण सिडकुल रोशनाबाद हरिद्वार में श्री राजेंद्र बाबू पुष्कर जी के संयोजन में हुआ। जिसमें संगठन व सीनियर सिटीजन सोसायटी के सम्मानित सदस्य ने प्रतिभाग किया।
 
जिसमें संगठन के उपाध्यक्ष श्री सुभाष कपूर जी को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक भाजपा मनोनीत होने पर संगठन के सदस्यों ने अंग वस्त्र व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। व संगठन की मासिक संगोष्ठी में अध्यक्ष श्री रुप चन्द आजाद जी ने सदस्यों को संबोधित करते हुए विभागीय पत्राचार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया। संगोष्ठी का संचालन संगठन सचिव राजीव शर्मा जी ने किया।
विज्ञापन