भगवान की ओर जाने वाला मार्ग गुरु के श्री चरणों से होकर जाता है श्री महंत कमलेशानन्द सरस्वती

प्रमोद कुमार सम्पादक
हरिद्वार खड़खड़ी स्थित श्री गंगा भक्ति आश्रम में भक्तजनों के बीच ज्ञान की वर्षा करते हुए आश्रम के श्री महंत कमलेशानन्द सरस्वती महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर भक्तों के तारण हार ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में गुरुजन है गुरु के मार्गदर्शन के बिना ईश्वर तक पहुंच पाना असंभव है क्योंकि ईश्वर तक पहुंचाने की युक्ति गुरु जनों के पास ही होती है इसलिए ईश्वर तक पहुंचाने का मार्ग अपने गुरु के श्री चरणों से होकर ही जाता है अपने गुरु को मनायईये अगर गुरु मान गये तो पल भर में उंगली पड़कर भवसागर पार कर देंगे भवसागर की नैया के गुरु ही सच्चे तारणहार हैं जिस प्रकार किसी असाध्याय रोग का इलाज अच्छे सर्जन डॉक्टर के पास होता है इसी प्रकार ईश्वर तक पहुंचाने का मार्ग सिर्फ गुरुजनों के पास होता है जो गुरुजनों के सानिध्य में चलते हैं उनका सदैव कल्याण होता है।