नशा एक अभिशाप है लेकिन उसके बावजूद भी नशे का प्रचलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है समाज के लिए नशा बड़ा घातक:-चौधरी बलजीत सिंह

हरिद्वार 24 जून 2023,अंतरराष्ट्रीय ड्रग दिवस 26 जून 2023 को नशा मुक्त भारत जन जागरूकता पखवाड़ा 12 जून से 26 जून तक नशा एक अभिशाप तहत कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार से आए एसएसआई संतोष सेमवाल एसआई पुष्कर चौहान,एसआई विजेंदर सिंह नेगी ने मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर में मीटिंग लेकर लोगो को जागरूक किया।
अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौधरी बलजीत सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तीर्थपाल रवि वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि नशा एक अभिशाप है लेकिन उसके बावजूद भी नशे का प्रचलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है समाज के लिए नशा बड़ा घातक है और इसके रोकथाम के लिए जब तक समाज परिवार व सरकार आगे नहीं आएगा यह भी बदस्तूर चलता रहेगा और मासूम बच्चों को अपनी गिरफ्त में लेकर नशे का आदि बनाता रहेगा!इस नशे से नशे करने वाले का ही नहीं उसके परिवार का भी जीवन बर्बाद होता है!नशे की लत ने इंसान को उस स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है कि व्यक्ति मादक पदार्थों के सेवन के लिए किसी भी हद तक जा सकता है और जुर्म करने से भी परहेज नहीं करता!एक यह तथ्य भी हैरान करने वाला है कि नशे के मामले में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं! महिलाओं द्वारा भी इस तरह के मादक पदार्थों का सेवन काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है!व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में तनाव प्रेम संबंध दांपत्य जीवन व तलाक आदि कारण महिलाओं में नशे की बढ़ती लत के लिए जिम्मेदार हैं! बच्चों और युवाओं में वैकल्पिक नशे की लत जिस तेजी से फैलती जा रही है वह समाज और सरकार के लिए गंभीर चिंता का विषय होना चाहिए!
 
इस अवसर पर पुनीत कुमार पार्षद प्रतिनिधि सुनील कुमार वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि नशे के खिलाफ सरकार और समाज दोनों को व्यापक अभियान चलाने की जरूरत है! साथ ही इस तरह के नशे का सामान मुहैया कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी हो! तभी हम अपनी भावी पीढ़ी को नशे के चंगुल से बचा पाएंगे।
इस अवसर पर त्रिलोक सिंह वरिष्ठ समाजसेवी सतेन्द्र कुमार डीलर ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ हम सभी को एकजूट होना पड़ेगा हम ड्रग्स सप्लाई को जीरों टॉलरेंस पर लाना चाहते है। डिमांड को जीरों करने में सोसायटी और यूनिवर्सिटीज का रोल है लेकिन सप्लाई रोकने में स्वयंसेवी लोगों और पुलिस का मुख्य रोल है।
नशा मुक्त कार्यक्रम में नारायण कुमार,अजय मुखिया,राशिद सलमानी, डॉ ललित, रविप्रकाश, रणधीर सिंह, मनीराम,आदि लोगों ने भाग लिया।