राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने शिवालिक नगर की नई शहर कार्यकारिणी घोषित की जिसमें शहर अध्यक्ष अमितोष त्यागी महामंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अक्षय देशवाल बने

हरिद्वार 07 जुलाई 2023,राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने शिवालिक नगर की पुरानी कार्यकारिणी भंग कर नई शहर कार्यकारिणी घोषित की शिवालिक नगर में हुई बैठक मे शहर अध्यक्ष अमितोष त्यागी महामंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अक्षय देशवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीपी सिंह विवेक चौहान रविंद्र कुमार प्रजापति व सचिव अंकित अनेजा को घोषित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की शिवालिक नगर मे कोई मज़बूत संगठन ना होने के कारण कई आपराधिक घटना हो जाती है कभी व्यापारी के साथ लूट हो जाती है कभी घरो में लूट व अनेक आपराधिक घटनाए हो जाती है चौधरी ने कहा की यही स्तिथि पूरे देश मे भी है इस लिए व्यापारी के लिए व्यापारी आयोग का होना बहुत ज़रूरी है जिससे व्यापारी अपनी बात आयोग के सामने रख सके और आयोग उसको सरकार तक ले जा सके
नवनियुक्त शहर अध्यक्ष अमितोष त्यागी ने कहा की शिवालिक नगर के सभी व्यापारी की हितो के लिए हमारी टिम रात दिन काम करेगी पहले कई नेताओ ने अपनी राजनीति की रोटियां सेकने के लिए व्यापारियों को गुमराह कर के व्यापारी पर मुक़दमे तक लगवा दिए थे पर अब व्यापारी के लिए हमारा संगठन आगे खड़ा रहेगा और कहा ही व्यापारी और शिवालिक नगर की जनता पर जो भी टैक्स और लगान आदि पालिका या सरकार ने लगाए है उनकी समीक्षा की जाएगी और ज़्यादा होगे तो उनको वापस कराया जाएगा इसके लिए अगर आन्दोलन भी करना पड़ा तो राष्ट्रीय व्यापार मण्डल पीछे नहीं हटेगा।
 
बैठक की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष विनीत धीमान व संचालन प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय ने किया
बैठक मे मुख्य रूप से ज़िला महामंत्री संजय सिन्हा ज़िला उपाध्यक्ष प्रभारी रुड़की संगीता बंसल ललित बजरंगी शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविंदर सिंह ज़िला उपाध्यक्ष अजीत सिरोही ज़िला उपाध्यक्ष सर्वेश बघेल ज़िला सचिव विशाल माथुर ज़िला कोषाध्यक्ष आशीष पवार पुष्पेंद्र गुप्ता अरविंद कुमार आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।