शर्मा हास्पिटल द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर मैगा कैम्प में 220 मरीजों ने चैकअप कराया:-डॉ.योगेश शर्मा

प्रमोद कुमार हरिद्वार 09 जुलाई 2023 ,शर्मा हास्पिटल द्वारा मैगा कैम्प निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.योगेश शर्मा फिजिशियन ने किया। चिकित्सा शिविर में शर्मा हास्पिटल के चिकित्सकों द्वारा परामर्श देकर व जांच कर दवाईयों का वितरण किया गया।
 
निःशुल्क चिकित्सा शिविर कार्यक्रम में शर्मा हास्पिटल के वरिष्ठ प्रबंधक चिकित्सक डॉ.योगेश शर्मा ने कहा कि सभी बीमारियों का एकमात्र जड़ गंदगी है जिसे हम स्वच्छ रहकर इन्हें दूर कर सकते हैं।हम समय समय पर अपने हास्पिटल में निशुल्क चिकित्सा कैम्प लगाकर ग़रीब लोगों की मदद कर रहे हैं। डॉ.योगेश शर्मा ने बताया कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।जब भी मौका मिलता है, इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करता हूं। जिससे अबतक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इसी कड़ी में रविवार को भी मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 220 मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड, यूरीन टेस्ट एवं अन्य बीमारियों की जांच पड़ताल कर मुफ्त चिकित्सा सेवा का लाभ सैकड़ों लोगों को दिया। मुफ्त में दवाइयां भी दी गई। सर्वप्रथम डॉ योगेश शर्मा ने शिविर में आए लोगों को बीमारी एवं आपातकालीन स्थिति से बचाव के टिप्स बताये। उन्होंने मरीजों को संयम के साथ ऐहतियात बरतते हुए प्राथमिक उपचार व घरेलू नुस्खे के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। इस आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे। मौजूद लोग स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए डॉक्टरों को धन्यवाद दे रहे थे।
शिविर में 220 महिलाओं पुरुषों बच्चों ने आकर विभिन्न बीमारियों की जांच करायी एवं 25 लोगो द्वारा रक्तदान किया गया
चिकित्सा शिविर कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.योगेश शर्मा फिजिशियन, डॉ.तरुण अरोडा एमबीबीएस एमडी, डॉ.अश्वनी दन्त चिकित्सक, डॉ अरुण कुमार कान स्पेसिलिस्ट,डॉ सलोनी गर्ग एमएस स्त्री एवं प्रसूति रोग, डॉ.रहबर फिजिशियन, आर्गेनाइजर शेखर त्यागी धर्मवीर,स्टाफ सलमान, रेनू,पंकज आदि उपस्थित रहे।