9 September 2025

एम्स ऋषिकेश में एंटीमाइक्रोबियल जागरुकता सप्ताह सम्पन्न

विज्ञापन

प्रमोद कुमार सम्पादक

हरिद्वार 24 नवंबर 2024,एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में आयोजित विश्व एंटीमाइक्रोबियल जागरूकता सप्ताह (WAAW) रविवार को विधिवत सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर रोल प्ले के माध्यम से जनसामान्य को एंटीबायोटिक दवाओं के बढ़ते दुरुपयोग को लेकर आगाह किया गया व उन्हें इन दवाओं के सही इस्तेमाल को तौरतरीकों से अवगत कराया गया।

 

जनजागरूकता सप्ताह के समापन अवसर पर रविवार को एम्स ऋषिकेश के नर्सिंग छात्रों द्वारा त्रिवेणीघाट पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया व आम जनता को एंटीबायोटिक दवाओं को लेकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर जनसामान्य के बीच एंटीबायोटिक्स के विवेकपूर्ण उपयोग पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान दिया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 250 लोगों ने प्रतिभाग लिया, साथ ही उन्होंने विशेषज्ञों से एंटीबायोटिक उपयोग पर कई प्रश्न पूछे।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सत्य श्री बालिजा, सीएनओ श्रीमती रीता शर्मा, डॉ. पीके पंडा, आयोजन सचिव, नर्सिंग फैकल्टी डॉ. मनीष शर्मा, एएनएस श्री गिरिराज, मुकेश आदि मौजूद थे।

इंसेट
पुरस्कृत कर किया प्रोत्साहित
सप्ताहव्यापी जनजागरूकता अभियान के समापन समारोह में सप्ताह के अंतर्गत हुई क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता के अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर NICU को IAS चैंपियन वार्ड का पुरस्कार दिया गया, जबकि चिकित्सा CCU ने दूसरा और गाइनेकोलॉजी वार्ड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जनजागरूकता अभियान की अगुवाई कर रहे आयोजन सचिव डॉ. प्रसन्न कुमार पंडा ने कहा,कि “WAAW-24 आयोजन के दौरान हमने विभिन्न विभागों जैसे चिकित्सा, फार्माकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, CFM, नर्सिंग कॉलेज और नर्सिंग सेवाओं द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए। इस सप्ताह की थीम एजुकेट एडवोकेट और एक्ट नॉ ‘Educate. Advocate. Act now’ के अनुसार हमने निर्धारित उद्देश्यों को प्राप्त किया।”
इसके अलावा कार्यक्रम में नर्सिंग अधिकारियों, सीनियर/जूनियर रेजिडेंट्स, फैकल्टी, सुरक्षा गार्ड, हाउसकीपिंग और अस्पताल के अटेंडेंट को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए। आयोजन समिति की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी सहयोगीजनों को डीन अकादमिक प्रोफेसर जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सत्य श्री, चीफ नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती रीता शर्मा और आयोजन सचिव डॉ. प्रसन्न कुमार पंडा ने सम्मानित किया।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.