कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर मेले का किया समापन

हरिद्वार,कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर मेले का किया समापन और मेले में जितने भी सहयोगी पुलिसकर्मी, शासन-प्रशासन, आम जनता, व्यापारी,मीडिया,आदि सभी का जताया आभार,
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया की भगवान शिवशंकर पर जलाभिषेक के साथ ही आप सभी लोगों के सहयोग एवं आपसी समन्वय से विधिवत समापन हो गया है इस कांवड़ मेले में हरिद्वार की आम जनता, व्यापारी, पत्रकार बंधु एवं राज्य एवं जनपद स्तर के सभी विभागों का अपना-अपना पूर्ण योगदान रहा हैl
 
इस विशाल मेले मे पुलिस/प्रशासन द्वारा अपने सभी संसाधनों के माध्यम से छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मां गंगा एवं शिव शंकर की कृपा से निर्विघ्न सकुशल संपन्न कराने में सफलता प्राप्त की है।
कांवड़ मेला 2023 आंकड़े
दिनांक 15-7-2023 समय 18:00 बजे तक
कांवड़िया ने जल भरा – 10,00,000 (दस लाख)
अब तक कुल – 4,07,00,000(चार करोड़ सात लाख)
मेले में खोए हुए श्रद्धालुओं की संख्या जिन्हे ढूंढकर उनके परिजन से मिलाया गया- 667
कांवड़ मेले में डूबने से अब तक बचाए गए कांवड़िए- 64